IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ते जा रहे हैं ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के लिए भी प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है। आईपीएल 2023 के 37वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार झेलनी पड़ी। इस हार के बावजूद सीएसके के तुषार देशपांडे और ऋतुराज गायकवाड़ ने ऑरेंज और पर्पल कैप के लिए अपनी दावेदारी पेश की है।
ऋतुराज गायकवाड़ ने वेंकटेश अय्यर को टॉप 5 से किया बाहर
आईपीएल 2023 में ऑरेंज कैप की बात करें तो। इस पर फिलहाल आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी का कब्जा है। उन्होंने इस सूची में दूसरे नंबर पर विराट कोहली वहीं तीसरे नंबर पर डेवोन कॉन्वे मौजूद है। लिस्ट में ऋतुराज गायकवाड़ ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 47 रनों की पारी की बदौलत चौथी पोजीशन हासिल कर ली है। उनके 317 रन हो गए हैं। इससे पहले इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर वेंकटेश अय्यर मौजूद थे।
IPL 2023 Orange Cap: सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
चेन्नई सुपर किंग्स के तुषार देशपांडे ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 2 विकेट झटके। इसके चलते उनके आईपीएल 2023 में 14 विकेट हो गए। वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। लिस्ट में टॉप पर मोहम्मद सिराज हैं और दूसरे नंबर पर राशिद खान है। इन तीनों के 14 विकेट ही है लेकिन सिराज की इकोनॉमी सबसे बढ़िया है। इनके अलावा टॉप-5 गेंदबाजों में वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह शामिल हैं। वहीं युजवेंद्र चहल टॉप-5 से बाहर हो गए हैं।
IPL 2023 Purple cap: सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
1. मोहम्मद सिराज - 14 विकेट
2. राशिद खान - 14 विकेट
3. तुषार देशपांडे - 14 विकेट
4. वरुण चक्रवर्ती - 13 विकेट
5. अर्शदीप सिंह - 13 विकेट