नई दिल्ली: टीम इंडिया और गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज शुभमन गिल इन दिनों धमाकेदार फॉर्म में हैं। सन राइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गिल ने अपने आईपीएल करियर की पहली सेंचुरी जड़ी। इसी के साथ 13 मैचों में 576 रन जड़कर ऑरेंज कैप की दावेदारी में आगे बढ़ गए हैं। गिल फिलहाल दूसरे नंबर पर हैं, लेकिन उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों और दिग्गजों को चकित कर रही है।
माइकल वॉन और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी
वहीं दूसरी ओर अनकैप्ड बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी शानदार बल्लेबाजी से महफिल लूट रहे हैं। जायसवाल सेंचुरी ठोक चुके हैं और वह गिल से महज एक रन पीछे हैं। दोनों बल्लेबाजों को टीम इंडिया का फ्यूचर कहा जा रहा है। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी की गिल को लेकर ट्विटर पर अनोखी बातचीत सामने आई है।
दरअसल, शानदार सेंचुरी के बाद माइकल वॉन ने ट्वीट कर कहा था- सुपरस्टार बन रहा है।
इस पर रिप्लाई करते हुए मूडी ने लिखा- बन रहा है या बन गया है? इस ट्वीट का जवाब देते हुए वॉन ने लिखा- बन गया है।
मूडी ने जायसवाल की भी तारीफ की। मूडी ने तो यहां तक लिखा- आप इसे अभी से देख सकते हैं, गिल और जायसवाल आने वाले वर्षों के लिए सभी प्रारूपों में टीम इंडिया के शीर्ष क्रम में हैं। भविष्य उज्ज्वल है!
टीम इंडिया में शामिल करने की मांग
युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपनी प्रतिभा साबित कर दी है। अब उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने की पैरवी भी की जा रही है। हालांकि गिल पहले से ही टीम इंडिया में हैं और बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इस साल एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप का भी आयोजन होना है। ऐसे में दिग्गजों ने दोनों बल्लेबाजों को टीम इंडिया का फ्यूचर कहा है।