IPL 2023: आईपीएल के पिछले सीजन में रनरअप रहने वाली राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में धमाकेदार आगाज किया है। राजस्थान ने अपने पहले ही मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रनों से हरा दिया है। इस मैच में सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने 20 गेंदों पर तूफानी अर्धशतक जमाया और 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, हालांकि इस पारी में उन्होंने अपना सबसे मनपसंद शॉट नहीं खेला। इस बात का खुलासा खुद बलटर ने किया है।
इस सीजन के पहले पहले ही मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम के सामने SRH थी। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पॉवर प्ले में ताबड़तोड़ बैटिंग की। इस मैच में बटलर ने आईपीएल 2023 का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा। बटलर ने पहले तो 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 54 रन बनाकर आउट हो गए।
कौन हैं जोस बटलर?
जोस बटलर इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम के कप्तान हैं। उन्हें तेज तर्रार बैटिंग के लिए पहचाने जाते हैं। पिछले सीजन बटलर ने आईपीएल 2022 में भी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा रन जड़े थे और इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। पिछले बार बटलर ने 17 मैचों में 57.53 की औसत से 863 रन बनाए थे, उनका उनका बेस्ट स्कोर 116 रन रहा।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें