Shubman Gill: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल ने आईपीएल के इतिहास में एक और बड़ा धमाका किया है। वह इस लीग में 2 हजार रन पूरे करने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। गिल ने 23 साल 214 दिन की उम्र में आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 13 रन बनाते ही ये उपलब्धि हासिल की।
आईपीएल में सबसे कम उम्र में 2 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम है, जिन्होंने सिर्फ 23 साल 27 दिन की उम्र में ये कारनाम कर दिया था। इसके बाद गिल का नाम आता है। गिल ने सबसे कम उम्र में 2 हजार रन पूरे करते हुए संजू सैमसन, विराट कोहली और सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया है।
सबसे कम उम्र में आईपीएल के 2 हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ी
ऋषभ पंत, 23 साल 27 दिन
शुभमन गिल, 23 साल 214 दिन
संजू सैमसन, 24 साल 140 दिन
विराट कोहली, 24 साल 175 दिन
सुरेश रैना, 25 साल 155 दिन
शुभमन गिल का आईपीएल रिकॉर्ड
शुभमन गिल टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं। इस मैच को छोड़ दिया जाए तो गिल ने अब तक 76 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 1977 रन बनाए। गिल ने इस लीग में 15 अर्धशतक बनाए हैं। वह 50 छक्के और 202 चौके मार चुके हैं।