IPL 2023,PBKS vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में बुधवार को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में किया जाएगा। मैच से पहले ही आसमान पर मंडराते बादलों ने क्रिकेट फैंस की चिंता बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग के मुताबिक भी आज बारिश के आसार हैं ऐसे में आएये जानते हैं कि मैच के समय मौसम कैसा रहेगा।
Guwahati Weather update: कैसा रहेगा मौसम?
वेदर रिपोर्ट के मुताबिक गुवाहाटी में आज शाम बारिश के 40% आसार हैं। यहां पर तूफान के साथ बारिश की संभावना 12% है। अगर बारिश होती है तो यह ज्यादा से ज्यादा आधे घंटे तक हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो मैच का एक घंटा खराब हो सकता है और ओवर भी कम हो सकते हैं। तापमान की बात करें तो आज गुवाहाटी का अधिकतम टेम्परेचर 32 डिग्री तक जा सकता है, वहीं न्यूनतम टेम्परेचर 19 डिग्री तक रहने के आसार हैं।
बता दें कि ये पहली बार है जब गुवाहाटी के स्टेडियम में कोई मैच आयोजित किया जा रहा हो। इस स्टेडियम का उद्घाटन 2012 में हुआ था। इस पर अब तक चार टी20 मैच खेले गए हैं। चार में से दो बार पहले बैटिंग करने वाली और दो बार चेज करने वाली टीम जीती है। यहां पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 170 है।
बेहतरीन लय में दोनों ही टीमें
दोनों ही टीमें अपना- पहला-पहला मुकाबला जीत चुकी हैं, ऐसे में यह मैच जीतकर दोनों टीमें अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचना चाहेंगी। पंजाब ने पहले मैच में केकेआर को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 7 रन से हराया था। राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद पर 72 रनों की बड़ी जीत दर्ज की थी।मैच में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संजू सैमसन कर रहे हैं वहीं पंजाब की कमान शिखर धवन के हाथों में है। आइये जानते हैं कि प्लेइंग 11 में क्या बदलाव हो सकते हैं।