RR vs LSG: आईपीएल का 26वां मुकाबला राजस्थाने के जयपुर में लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक का आईपीएल डेब्यू कराया है। इस गेंदबाज को मार्क वुड की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज का एक्शन दूसरे गेंदबाजों से अलग है। कुछ हद तक वो जसप्रीत बुमराह की तरह गेंदबाजी करते हैं।
कौन हैं नवीन उल हक
नवीन उल हक अफगानिस्तान से आते हैं। इस तेज गेंदबाज को टी20 का स्पेशलिस्ट गेंदबाज माना जाता है। खास बात ये है कि ये खिलाड़ी दुनियाभर में टी20 लीग खेलता है। बिग बैश लीग हो या पीएसएल, बीपीएल और सीपीएल में भी ये खिलाड़ी खेला है। नवीन उल हक डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट माना जाता है।
नवीन उल हक ने अफगानिस्तान के लिए अब तक 7 वनडे, 27 टी20 खेले हैं। उन्होंने वनडे में कुल 14 विकेट लिए, जबकि टी20 में उनके नाम 34 विकेट हैं। अगर ओवरआल टी20 की बात करें तो इस गेंदबाज ने132 मैचों में 160 विकेट हासिल किए हैं। उनका इकॉनमी रेट भी 8 रन प्रति ओवर है।