IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। आरसीबी ने 7 अप्रैल को घोषणा करते हुए बताया कि रजत पाटीदार की जगह टीम में विजय कुमार वैशाक को शामिल कर लिया गया है। रजत एड़ी की चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। उन्हें अभी इस चोट से उबरने में वक्त लगेगा। नीचे जानिए कौन हैं विजय कुमार वैशाक।
कौन हैं विजय कुमार वैशाक
26 साल के विजय कुमार वैशाक तेज गेंदबाज हैं। वह घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक की तरफ से खेले हैं। उन्होंने 14 टी20 में 22 विकेट लिए हैं। आरसीबी ने उन्हें 20 लाख की कीमत पर अपने साथ जोड़ा है। वह छोटे प्रारूप के प्रभावशाली गेंदबाज माने जाते रहे हैं, क्योंकि टी20 में उनका इकॉनमी रेट 6.94 का है। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में 2022 टूर्नामेंट के 10 मैचों में 15 विकेट लिए और टॉप 5 बॉलर्स में से एक रहे।
आईपीएल में आरसीबी के शुरुआती 2 मैचों का हाल
आईपीएल 2023 के सीजन का आगाज आरसीबी ने जीत के साथ किया था। इस टीम ने मुंबई को पहले ही मैच में 8 विकेट से हराया था, जबकि दूसरे मैच में केकेआर के हाथों 81 रनों से करारी हार मिली है। पहले मैच में विराट-फॉफ ने शादनार अर्धशतक लगाए थे, जबकि दूसरे मुकाबले में पूरी टीम 127 रन पर सिमट गई।