TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

IPL 2023 Purple Cap: 47 मैचों के बाद पर्पल कैप पर किसका कब्जा? देखें टॉप 5 गेंदबाजों की लिस्ट

IPL 2023 Purple Cap: आईपीएल 2023 का रोमांच जारी है। इस लीग का 47वां मुकाबला केकेआर ने 5 रनों से जीत दिला। 172 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की टीम चेज नहीं कर पाई और 5 रनों से मुकाबला गंवा दिया। इस मैच पर्पल कैप की रेस पर कोई असर नहीं पड़ा, […]

IPL 2023 Purple Cap: आईपीएल 2023 का रोमांच जारी है। इस लीग का 47वां मुकाबला केकेआर ने 5 रनों से जीत दिला। 172 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की टीम चेज नहीं कर पाई और 5 रनों से मुकाबला गंवा दिया। इस मैच पर्पल कैप की रेस पर कोई असर नहीं पड़ा, क्योंकि दोनों टीमों के बॉलर टॉप पांच में शामिल नहीं है। पर्पल कैप की रेस में गुजरात टीम के मोहम्मद शमी 9 मैचों में 17 विकेट के साथ टॉप पर हैं। दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे हैं, जिन्होंने 10 मैचों में 17 विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में पीयूष चावला भी हैं, जिन्होंने 9 मैचों में 15 विकेट चटकाए हैं।

इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज

17- मोहम्मद शमी, मैच 9 17- तुषार देशपांडे, मैच 9 15- पीयूष चावला, मैच 9 15- मोहम्मद सिराज, मैच 8 15- राशिद खान, मैच 9

क्या है पर्पल कैप, यह किसे दी जाती है?

पर्पल कैप आईपीएल में दिया जाने वाला एक अवार्ड है। यह उस गेंदबाज को दिया जाता है, जो इंडियन प्रीमियर लीग के एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेता है। यह ऑरेंज कैप के समान है, जो एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है।

पिछली बार किसे दिया गया था पर्पल कैप?

आईपीएल 2022 में पर्पल कैप पर भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कब्जा किया था। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए 27 विकेट लिए थे।


Topics:

---विज्ञापन---