TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

IPL 2023 Purple Cap: पर्पल कैप पर 23 विकेट साथ इस गेंदबाज का कब्जा, देखें टॉप 10 बॉलर्स की लिस्ट

IPL 2023 Purple Cap: आईपीएल 2023 के 65 मुकाबले हो चुके हैं। 65वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर बैंलगोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया, जिसमें विराट कोहली की टीम ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले का असर पर्पल कैप की रेस पर नहीं पड़ा। 65 मैचों के बाद सबसे ज्यादा विकेट […]

Most wicket in IPL 2023
IPL 2023 Purple Cap: आईपीएल 2023 के 65 मुकाबले हो चुके हैं। 65वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर बैंलगोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया, जिसमें विराट कोहली की टीम ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले का असर पर्पल कैप की रेस पर नहीं पड़ा। 65 मैचों के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टॉप पर हैं। शमी ने 13 मैचों में 23 विकेट चटकाए हैं। दरअसल, आईपीएल 2023 में अब तक भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है। पर्पल कैप की रेस में टॉप 5 में से 4 भारतीय गेंदबाज हैं। शानदार फॉर्म में चल रहे गुजरात टीम के राशिद खान 23 विकटों के साथ दूसरे जबकि राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल 21 विकटों के साथ तीसरे नंबर पर बने हुए हैं। चौथे नंबर पर मुंबई के पीयूष चावला हैं, जिन्होंने 13 मैचों में 20 विकेट निकाले हैं। और पढ़िए -ILT20 में खेलते नजर आ सकते हैं पाकिस्तान के प्लेयर, पिछले सीजन मिला था इतने लाख का ऑफर

इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज

  • 23- मोहम्मद शमी (GT) मैच 13
  • 23- राशिद खान (GT), मैच 13
  • 21- युवजेंद्र चहल (RR), मैच 13
  • 20- पीयूष चावला (MI) मैच 13
  • 19- वरुण चक्रवर्ती (KKR) मैच 13
  • 19- तुषार देशपांडे (CSK) मैच 13
  • 17- मोहम्मद सिराज (RCB) मैच 17
  • 16- रवींद्र जडेजा (CSK) मैच 13
  • 15- अर्शदीप सिंह (PBKS) मैच 13
  • 15- भुवनेश्वर कुमार (SRH) मैच 13
   और पढ़िए -IPL 2023: 8 चौके 6 छक्के, क्लासेन ने ठोका सीजन का सातवां शतक, देखें अब तक कौन-कौन लगा चुका है सेंचुरी

क्या है पर्पल कैप, यह किसे दी जाती है?

पर्पल कैप आईपीएल में दिया जाने वाला एक अवार्ड है। यह उस गेंदबाज को दिया जाता है, जो इंडियन प्रीमियर लीग के एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेता है। यह ऑरेंज कैप के समान है, जो एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है।

पिछली बार किसे दिया गई थी पर्पल कैप?

आईपीएल 2022 में पर्पल कैप पर भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कब्जा किया था। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए 27 विकेट लिए थे। और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---