IPL 2023: आईपीएल 2023 में विराट कोहली के बल्ले से पहला शतक निकला। यह शतक हैदराबाद की टीम के खिलाफ उसी के घर में आया। विराट ने पहली बॉल से अटैकिंग क्रिकेट खेलते हुए 63 गेंद पर 100 रन बनाए और टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया। विराट के इस शतक की चर्चा पाकिस्तान में भी हो रही है। पाकिस्तान टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है।
मोहम्मद आमिर ने कोहली की तारीफ में कही ये बात
मोहम्मद आमिर ने विराट कोहली के शतक पर कहा कि 'कोहली की जो उपलब्धियां हैं वो काफी अविश्वसनीय हैं। उनके इस पारी की अहमियत इसलिए और भी बढ़ जाती है क्योंकि इस मैच में आरसीबी को हर-हाल में जीतना जरूरी था। जिस तरह से उन्होंने शॉट्स खेले वो काफी जबरदस्त था।'
क्यों कोहली को असली किंग मानते हैं आमिर?
आमिर ने कहा कि बड़े खिलाड़ी की यही निशानी होती है कि इस तरह की परिस्थितियों में वो खड़े हो जाते हैं और विराट कोहली ने आज यही किया। उनके अब सारे फॉर्मेट्स को मिलाकर कुल 81 शतक हो गए हैं और इसी वजह से मैं उन्हें इस एरा का असली किंग कहता हूं। अगर वो पांच साल और खेल गए तो पता नहीं कितने रिकॉर्ड्स और बना जाएंगे।'
आरसीबी ने 8 विकेट से जीता मैच
दरअसल, आईपीएल का 65वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच खेला गया, जिसमें आरसीबी ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में विराट कोहली ने अपने आईपीएल करियर का छठा शतक लगाया। उन्होंने 63 गेंद पर 12 चौके और 4 छक्के की मदद से 100 रन बनाए।