IPL 2023, KKR vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रविवार को शाम को कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन कोलकाता के ईडन गार्डन्स में किया जाएगा। ये ऐतिहासिक मैदान है और इस पर कई मैच आयोजित किए जा चुके हैं। इस मैच से पहले यहां की पिच की जानकारी होना बेहद जरूरी है।
इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी नितीश राणा के हाथों में होगी वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में होगी। केकेआर के अभी छह मैचों में चार अंक हैं। उसकी शुरुआत अच्छी रही थी लेकिन पिछले तीन मैचों में उसे सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में वह वापसी करना चाहेगी। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी।
Eden Gardens Pitch Report: कैसी ही कोलकाता की पिच?
कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाने वाला आईपीएल 2023 का 29वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान की पिच की बात करें तो यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के बल्लेबाजों को भरपूर फायदा मिल सकता है और रनों की बौछार देखने को मिल सकती है लेकिन जब वही टीम बाद में गेंदबाजी करने आएगी तो उसको ओस का सामना जरूर करना पड़ेगा। हालांकि, इस पिच पर समय के साथ – साथ स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलती है। इस मैदान पर टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है।
Eden Gardens records: ईडन गार्डन्स पर क्या कहते हैं आंकड़े?
इस मैदान पर अब तक IPL के 80 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 33 मैच जीते हैं। इसी तरह लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने यहां 47 मैच में जीत हासिल की हैं।इस मैदान पर सर्वोच्च टीम का स्कोर केकेआर के नाम है। उन्होंने साल 2019 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 232/2 का स्कोर बनाया था।यहां सबसे छोटा टीम स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम (49/10) रहा है।