TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

GT vs RR Preview: राजस्थान के ‘रजवाड़ों’ से भिड़ेंगे गुजरात के ‘टाइटंस’, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड और पिच रिपोर्ट

GT vs RR Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जाएगा। मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मैच से पहले प्वाइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस की टीम नंबर 1 पोजीशन पर है वहीं राजस्थान रॉयल्स चौथे स्थान […]

GT vs RR Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जाएगा। मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मैच से पहले प्वाइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस की टीम नंबर 1 पोजीशन पर है वहीं राजस्थान रॉयल्स चौथे स्थान पर काबिज है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संजू सैमसन कर रहे हैं। वहीं गुजरात टाइटंस की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी। मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार के बाद वापसी करना चाहेगी। वहीं गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में पहुंचने के और भी करीब आना चाहेगी ।

आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन

आईपीएल 2023 में अब तक गुजरात को 9 मैच में से 3 में हार और 6 में जीत मिली है। टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के बेहद ही करीब पहुंच गई है। टीम के 12 अंक है। टीम ने आखिरी मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था।

गुजरात को टॉप पर पहुंचाने वाले खिलाड़ी

आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल ने बनाए हैं। उन्होंने 9 मैचों में 339 रन जोड़ लिए हैं। इसके अलावा गेंदबाजी की कमान मोहम्मद शमी ने संभाल रखी है। उन्होंने अब तक 9 विकेट ले लिए हैं। इसके अलावा राशिद खान भी बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं।

आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में राजस्थान रॉयल्स ने 9 मैच खेले हैं। इसमें टीम को 5 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। टीम के 10 अंक मौजूद है। टीम ने पिछला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था। इसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था।

राजस्थान रॉयल्स के टॉप परफॉर्मर

आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन यशस्वी जायसवाल ने बनाए हैं। उनके खाते में अब तक 428 रन है। उनके नाम एक शतकीय पारी भी है। वहीं गेंदबाजी में चहल और अश्विन की जोड़ी कमाल मचा रही है। अश्विन ने 13 तो चहल ने अब तक 12 विकेट झटक लिए हैं।

RR vs GT Head to Head: कौन किसपर भारी?

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच कुल 4 मैच खेले जा चुके हैं। इसमें से तीन में गुजरात ने बाजी मारी है वहीं एक में राजस्थान ने जीत का स्वाद चखा है। दोनों के बीच आईपीएल 2023 में एक मैच खेला जा चुका है जिसमें राजस्थान ने जीत दर्ज की थी।

Jaipur Pitch Report: कैसी है जयपुर की पिच?

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को अधिक मदद मिलती है। यहां पर अब तक कुल 47 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। इस दौरान लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को 32 बार जीत हासिल हुई है। वहीं पहले बैटिंग करने वाली टीम को सिर्फ 17 मुकाबलों में जीत मिली है। पिच हालांकि धीमी है जिसके चलते गेंदबाजों को ज्यादा बढ़त मिलती है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस - हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल। राजस्थान रॉयल्स - संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पड्‌डीकल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर।


Topics:

---विज्ञापन---