IPL 2023, DC vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जीत दर्ज की। ये सनराइजर्स हैदराबाद की लगातार तीसरी हार थी। इसके बाद टीम के कोच ब्रायन लारा सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों से काफी नाराज दिखे और उन्हें सुधार करने की समझाइश दी।
बल्लेबाजों ने किया निराश
बता दें कि इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम को 144 रन ही बनाने दिए। लेकिन इस छोटे से लक्ष्य का पीछे करने उतरे बल्लेबाजों ने निराश किया। उन्होंने शुरुआत से ही धीमी पारी खेली और जीत की इरादा भी नहीं दिखाया। जिसके बाद टीम को अंतिम ओवर में प्रेशर बढ़ गया और हार का सामना करना पड़ा।
मैच के बाद टीम के कोच ब्रायन लारा ने कहा कि इतने छोटे लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाना ठीक बात नहीं है और उन्होंने इस हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया। लारा ने कहा कि उन्होंने अपना आक्रामक रवैया दिखाने में काफी देर कर दी थी। उन्होंने कहा कि - 'पिच में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं थी और हमें पूरी पारी के दौरान अधिक सक्रियता दिखानी चाहिए थी।'
उन्होंने कहा, 'हमने सब कुछ आखिर के लिए छोड़ दिया। मुझे अच्छा लगता अगर हमारे बल्लेबाज पावर प्ले का पूरा फायदा उठाते। हमने उन्हें बीच के ओवरों में विकेट लेने और हावी होने का मौका दिया।' लारा ने आगे कहा कि 'पहले 15 ओवर काफी अहम होते हैं और तब तक हमें काफी बेहतर स्थिति में होना चाहिए था।'
प्लेऑफ के लिए करना होगा शानदार प्रदर्शन
बता दें कि इस हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के लिए प्लेऑफ की उम्मीदें बेहद मुश्किल नजर आ रही है। टीम को अब अपने सारे मैच जीतने जरुरी है। ऐसे में ब्रायन लारा ने टीम को एकजुट होनी की समझाइश दी है। उन्होंने कहा है कि 'हमें अब आगे के बारे में सोचना होगा और जल्द ही एकजुट होना होगा। इसमें कोई शक नहीं कि अब हमारे लिए राह मुश्किल है और हमें अधिक जिम्मेदारी से खेलना होगा।'
मैच का लेखा-जोखा
पहले बल्लेबाजी करते हुए पॉवरप्ले के बाद 49/2 का स्कोर पर बनाने वाली दिल्ली कैपिटल्स ने 62 के स्कोर तक अपने 5 विकेट खो दिए। मुश्किल घड़ी में पांडे (34) और अक्षर (34) ने उपयोगी पारियां खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।
जवाब में हैदराबाद से मयंक ने 49 रन की पारी खेली। मध्यक्रम में हेनरिक क्लासेन ने 19 गेंदों में 31 रन की उपयोगी पारी खेली। आखिरी ओवरों में वाशिंगटन सुंदर ने 24* रन की पारी खेली, लेकिन जीत नहीं दिला सके।