DC vs KKR: आईपीएल 2023 के 28वां मुकाबले में आखिरकार दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी पहली जीत दर्ज की। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में बारिश के चलते टॉस में देरी हुई। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम 20 ओवर में महज 127 रन ही बना सकी। हालांकि उसने इस स्कोर का बचाव करने में जी-जान लगा दी, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी ओवर में 4 विकेट से जीत हासिल कर ली। कैपिटल्स के लिए कप्तान और ओपनर डेविड वॉर्नर ने 57 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।