IPL 2023 CSK vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन चेन्नई के एमए चिदंबरम स्डेडियम में किया जाएगा। इस मैच में जहां चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहली जीत की तलाश में उतरेगी। वहीं टीम के कप्तान एमएस धोनी के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा।
धोनी के पास इस खास क्लब में शामिल होने का मौका
आईपीएल में अब तक धोनी ने 39.19 की औसत से 4,978 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 84 रन रहा है और उन्होंने 23 अर्द्धशतक लगाए हैं। धोनी ने इस दौरान 135.19 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।वह 8 रन बनाते ही IPL में 5,000 रन पूरे कर लेंगे। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले सिर्फ छठे खिलाड़ी होंगे। उनसे पहले विराट कोहली, शिखर धवन, डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा, सुरेश रैना और एबी डिवीलियर्स पांच हजार रन बना चुके हैं।
और पढ़िए -IPL 2023,DC vs GT: दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच मैच आज, फ्री में ऐसे देखें लाइव
Most Runs in IPL: आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी