नई दिल्ली: आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला कई मायनों में खास रहा। रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला बारिश से धुलने की वजह से सोमवार को रिजर्व डे पर खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस महा-मुकाबले में कई रिकॉर्ड बने। इनमें से एक गुजरात टाइटंस टीम के नाम रहा।
टाइटंस ने बनाया IPL के फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर
दरअसल, गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 214 रन जड़े। ये आईपीएल इतिहास में फाइनल मुकाबले का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले किसी भी टीम ने इतना बड़ा स्कोर नहीं बनाया था। इससे पहले ये रिकॉर्ड सन राइजर्स हैदराबाद के नाम दर्ज था। जिन्होंने 2016 में आरसीबी के खिलाफ 7 विकेट खोकर 208 रन बनाए थे। SRH ने इस फाइनल को 8 रन से जीता था। आईपीएल फाइनल में अब 200 से ज्यादा 6 स्कोर हो गए हैं।
साई सुदर्शन का तूफान
अहमदाबाद में खेले जा रहे आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने जमकर तूफान मचाया। साई ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 8 चौके-6 छक्के ठोक 96 रन जड़े। साई की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत टाइटंस ने फाइनल मुकाबले में 214 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसमें ऋद्धिमान साहा के 54, शुभमन गिल के 39 और हार्दिक पांड्या के नाबाद 21 रन भी शामिल रहे।