TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

IPL 2023: धोनी की एंट्री से गूंज उठा Chepauk Stadium, फिर माही ने ठोके तूफानी छक्के, देखें वीडियो

IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है। इस लीग के लिए सभी 10 टीमें जबरदस्त तैयारी में जुटी हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी भी प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहा रहे हैं। सीएसके ने सोमवार शाम चेपॉक स्टेडियम में फैंस के बीच प्रैक्टिस सेशन का आयोजन किया […]

IPL 2023 Chepauk Stadium Entry in chapak stadium
IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है। इस लीग के लिए सभी 10 टीमें जबरदस्त तैयारी में जुटी हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी भी प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहा रहे हैं। सीएसके ने सोमवार शाम चेपॉक स्टेडियम में फैंस के बीच प्रैक्टिस सेशन का आयोजन किया था, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी ने एक से बढ़कर एक छक्के लगाए, उनके शॉट्स देख फैंस ने झूम उठे और मैदान से एक ही आवाज आई 'धोनी, धोनी धोनी।'

धोनी का स्वागत जोरदार तालियों के साथ हुआ

जब महेंद्र सिंह धोनी प्रैक्टिस के लिए मैदान पर उतरे तो फैंस ने जोरदार तालियों के साथ उनका स्वागत किया। फिर उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। धोनी की एंट्री और बैटिंग के वीडियो ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें देखा जा रहा है कि धोनी और उनकी बैटिंग देखने के लिए हजारों की संख्या में फैंस स्टेडियम में पहुंचे थे।

पिछले साल धोनी की टीम का प्रदर्शन कैसा रहा था?

चेन्नई की टीम पिछले सीजन 2022 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। ये टीम 10वें स्थान पर रही थी। लेकिन इस बार धोनी के नेतृत्व में यह टीम एक बार फिर ट्रॉफी उठाने की तैयारी में है। इसके लिए चेन्नई ने नीलामी के दौरान ऑक्शन में बेन स्टोक्स जैसे शानदार ऑलराउंडर को अपने साथ जोड़ा है। उनसे चेन्नई को खास प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

आईपीएल 2023 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स टीम

एमएस धोनी (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अंबति रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी (चोटिल), मथीशा पथीराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महीष तीक्ष्णा, शेख रशीद, निशांत सिंधु, सिसांडा मगाला, अजय मंडल, भगत वर्मा

आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स के शुरुआती 5 मैच

31 मार्च, गुजरात टाइटन्स बनाम सीएसके, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, शाम 7.30 बजे 3 अप्रैल, लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सीएसके, एमए चिदंबरम स्टेडियम, शाम 7.30 बजे 8 अप्रैल, मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, वानखेड़े स्टेडियम, शाम 7.30 बजे 12 अप्रैल, राजस्थान रॉयल्स बनाम सीएसके, एमए चिदंबरम स्टेडियम, शाम 7.30 बजे 17 अप्रैल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, शाम 7.30 बजे


Topics:

---विज्ञापन---