TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

IPL 2023: उमरान मलिक को SRH की प्लेइंग 11 में क्यों नहीं मिल रही जगह? ब्रायन लारा ने बताई वजह

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद को गुजरात टाइटंस के हाथों 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। गुजरात के खिलाफ खेले गए मैच में एक बार फिर से उमरान मलिक को सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11 […]

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद को गुजरात टाइटंस के हाथों 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। गुजरात के खिलाफ खेले गए मैच में एक बार फिर से उमरान मलिक को सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी गई। जिसका जवाब हेड कोच ब्रायन लारा नें दिया है।

दिल्ली के खिलाफ खेले थे आखिरी मैच

बता दें कि जम्मू कश्मीर के रहने वाले उमरान मलिक अपनी गति के लिए मशहूर हैं। उन्हें हैदराबाद ने रिटेन भी किया था लेकिन फिर भी वे टीम से बाहर हैं। उन्होंने आखिरी मैच 29 अप्रेल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था। हालाँकि, कई विशेषज्ञों ने मलिक को बेंचने के फैसले पर सवाल उठाया है, लेकिन वेस्टइंडीज आइकन ने इस कदम का बचाव किया है। मैच के बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, लारा ने कहा कि मलिक आउट ऑफ फॉर्म हो गए हैं, यही वजह है कि उन्हें जीटी के खिलाफ शुरुआती एकादश से बाहर रखा गया था। उन्होंने यह भी कहा कि टीम को उमरान से बड़ी उम्मीदें हैं। हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि, अंत में, टीम को हर खेल जीतना जरूरी है और इसीलिए प्लेइंग 11 तय करने से पहले उनका फॉर्म देखना बेहद जरूरी है।

उमरान मलिक फॉर्म में नहीं हैं- लारा

हेड कोच ब्रायन लारा ने कहा कि 'आपको सिर्फ खिलाड़ी की फॉर्म को देखना होता है। हमें उमरान से काफी उम्मीदें हैं और उनके साथ काम करने के लिए डेल स्टेन हैं। लेकिन हमें जीतने के लिए हर मैच खेलना होगा। हमें अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश को मैदान पर उतारना होगा।'

उमरान मलिक का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन

पिछले सीजन में आईपीएल पर्पल कैप की दौड़ में चौथे स्थान पर रहे उमरान मलिक ने आईपीएल 2023 में सात मैच खेले हैं और 35.20 की औसत और 10.35 की इकॉनमी रेट से पांच विकेट लिए हैं। उनकी गेंदों पर बल्लेबाज आसानी से शॉट मार रहे थे ऐसे में टीम के लिए ये काफी महंगा साबित हो रहा था।


Topics:

---विज्ञापन---