TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

18 सीजन, 9307 करोड़ रूपये… 2008 से 2025 तक ऐसी रही है IPL ऑक्शन की ABCD

IPL Auction Total Amount Spent: इंडियन प्रीमियर लीग का इतिहास 18 साल का रहा है. 2008 में इस लीग की शुरुआत हुई थी, तब हर टीम के पास 20 करोड़ रूपये थे. आज ये राशि 120 करोड़ हो चुकी है. इतने साल में IPL काफी अलग लेवल पर चली गई है. IPL 2026 ऑक्शन से पहले सभी टीमों द्वारा खर्च की गई कुल राशि सभी को जरूर जाननी चाहिए.

IPL में खर्च हुए हैं करोड़ों रूपये

IPL Auction Total Amount Spent: IPL 2026 ऑक्शन के आयोजन में अब 24 घंटे से भी कम समय रह गया है. 16 दिसंबर को दोपहर ढाई बजे नीलामी की शुरुआत हो जाएगी. 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग शुरू हुई थी. कुल 18 सीजन हो चुके हैं और खिलाड़ियों पर इतने सालों में करोड़ों की बोली लगी है. अगर कोई प्लेयर रिटेन भी हुआ है, तो उन्हें अपनी सालाना सैलरी के रूप में भारी पैसा मिला है. इतने साल के IPL इतिहास में अब तक सभी टीमों के हर एक सीजन को मिलाकर करीब 9307 रूपये खर्च हुए हैं. आइए जानते हैं कि हर एक सीजन में टीम को BCCI द्वारा कितना पर्स मिला.

IPL ऑक्शन के सभी 18 सीजन और कुल पर्स

सीजन ऑक्शन कुल पर्स (प्रति टीम)टीमों की संख्या कुल पर्स (सभी टीमें)
2008पहला मेगा ऑक्शन 20 करोड़ रूपये ($50 मिलियन डॉलर्स)8160 करोड़ रूपये
2009मिनी ऑक्शन 24 करोड़ रूपये8192 करोड़ रूपये
2010मिनी ऑक्शन 22.5 करोड़ रूपये 8180 करोड़ रूपये
2011मेगा ऑक्शन 45 करोड़ रूपये10450 करोड़ रूपये
2012मिनी ऑक्शन 47.15 करोड़ रूपये 9424.35 करोड़ रूपये
2013मिनी ऑक्शन 50 करोड़ रूपये 9450 करोड़ रूपये
2014मेगा ऑक्शन 60 करोड़ रूपये 8480 करोड़ रूपये
2015मिनी ऑक्शन 63 करोड़ रूपये 8504 करोड़ रूपये
2016मिनी ऑक्शन66 करोड़ रूपये 8528 करोड़ रूपये
2017मिनी ऑक्शन66 करोड़ रूपये 8528 करोड़ रूपये
2018मेगा ऑक्शन80 करोड़ रूपये 8640 करोड़ रूपये
2019मिनी ऑक्शन82 करोड़ रूपये 8656 करोड़ रूपये
2020मिनी ऑक्शन85 करोड़ रूपये 8680 करोड़ रूपये
2021मिनी ऑक्शन85 करोड़ रूपये 8680 करोड़ रूपये
2022मेगा ऑक्शन90 करोड़ रूपये 10900 करोड़ रूपये
2023मिनी ऑक्शन95 करोड़ रूपये 10950 करोड़ रूपये
2024मिनी ऑक्शन100 करोड़ रूपये 101000 करोड़ रूपये
2025मेगा ऑक्शन120 करोड़ रूपये 101200 करोड़ रूपये

ये भी पढ़ें:- IPL 2026 Auction: सिर्फ जियोहॉटस्टार नहीं, यहां भी ले पाएंगे ऑक्शन का मजा, जानें LIVE स्ट्रीमिंग से जुड़ी सारी डिटेल्स

---विज्ञापन---

IPL 2026 ऑक्शन में सभी टीमों को बकाया पर्स

नीचे सभी टीमों की लिस्ट और उनका 2026 के लिए ऑक्शन पर्स दिया गया है:

---विज्ञापन---

  • चेन्नई सुपर किंग्स – 43.40 करोड़ रूपये
  • मुंबई इंडियंस – 2.75 करोड़ रूपये
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – 16.40 करोड़ रूपये
  • कोलकाता नाइट राइडर्स – 64.30 करोड़ रूपये
  • सनराइजर्स हैदराबाद – 25.50 करोड़ रूपये
  • गुजरात टाइटंस – 12.90 करोड़ रूपये
  • राजस्थान रॉयल्स – 16.05 करोड़ रूपये
  • दिल्ली कैपिटल्स – 21.80 करोड़ रूपये
  • लखनऊ सुपर जायंट्स – 22.95 करोड़ रूपये
  • पंजाब किंग्स – 11.50 करोड़ रूपये

ये भी पढ़ें:- IPL 2026 ऑक्शन को खास बना रही हैं ये 5 बड़ी बातें, BCCI के नए नियम से बड़ा उलटफेर तय!


Topics:

---विज्ञापन---