Inzamam ul Haq: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को नेशनल टीम का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया है। इंजमाम को पिछले हफ्ते पीसीबी द्वारा गठित एक हाई-प्रोफाइल क्रिकेट तकनीकी समिति (CTC) का भी हिस्सा बनाया गया था। इस समिति का नेतृत्व पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक कर रहे हैं। इसमें मोहम्मद हफीज भी शामिल हैं।
पिछले कुछ दिनों से चल रही थी चर्चा
इंजमाम के नाम की चर्चा पिछले कुछ दिनों से चल रही थी। आखिरकार पीसीबी ने उनके नाम पर मुहर लगा दी। पूर्व कप्तान ने आखिरी बार अप्रैल 2016 से जुलाई 2019 तक पाकिस्तान टीम के मुख्य चयनकर्ता के रूप में काम किया था। जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की जीत शामिल थी। आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 1992 विजेता टीम के सदस्य इंजमाम ने 2001 से 2007 तक विभिन्न मौकों पर पाकिस्तान की कप्तानी की थी।
सबसे पहले करना होगा ये काम
दूसरी बार चीफ सिलेक्टर बने इंजमाम उल हक का पहला काम श्रीलंका में अफगानिस्तान के खिलाफ 22 अगस्त से शुरू होने वाली पाकिस्तान की तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा करना होगा। इसके बाद वनडे एशिया कप होगा। 2019 विश्व कप के लिए टीम की घोषणा करने वाले इंजमाम को 2023 विश्व कप टीम की घोषणा का भी काम सौंपा जाएगा। यह टूर्नामेंट भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक होगा। इंजमाम के नाम टेस्ट में 8,830, वनडे में 11,739 और टी-20 में 11 रन दर्ज हैं। टेस्ट में उन्होंने 25 और वनडे में 10 शतक जड़े हैं।