TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश का नया पैंतरा, ICC के खिलाफ ही कर दी ऐसी हिमाकत

Indian ICC Official Sanjog Gupta Fails To Get Bangladesh Visa: आईसीसी के 2 अधिकारियों को 17 जनवरी को बातचीत के लिए बांग्लादेश पहुंचना था, लेकिन सीईओ संजोग गुप्ता को वहां का वीजा नहीं मिला, ऐसे में विवाद और ज्यादा बढ़ सकता है.

Indian ICC Official Sanjog Gupta Fails To Get Bangladesh Visa: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी के होने वाली बातचीत पर खतरे के बाद मंडराने लगे हैं, क्योंकि किसी प्लान के तहत 2 मेंबर्स वाले डेलिगेशन के वीजा में दिक्कत आ गई है आईसीसी के एंटी-करप्शन और सिक्योरिटी हेड एंड्रयू एफग्रेव ने 17 जनवरी को ढाका अकेले ट्रैवल किया ताकि बीसीबी और बीसीसीआई के बीच विवाद को सुलझाया जा सके. हालांकि इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल के सीईओ संजोग गुप्ता, जो भारतीय नागरिक हैं, उन्हें वीजा नहीं मिला.

वीजा न मिलने से बढ़ सकती है टेंशन

आईसीसी डिलिगेशन का ये दौरा उनकी तरफ से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को मनाने की आखिरी कोशिश है, ताकि वहां की नेशनल क्रिकेट टीम को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत जाने के लिए मनाया जा सके. हालांकि वीजा इशू न करने के बाद टेंशन और भी ज्यादा बढ़ सकती है. अब संजोग गुप्ता को बांगलादेश सरकार ने वीजा क्यों नहीं दिया, इसको लेकर अभी डिटेल आना बाकी है.

---विज्ञापन---

आखिर बांग्लादेश ने ऐसा क्यों किया?

संजोग गुप्ता की गैरमौजूदगी में आईसीसी के एंड्रयू एफग्रेव अकेले ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से बात कर रहे हैं. ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि भारतीय नागरिक गुप्ता को वीजा न जारी करने के पीछे बांग्लादेश की मंशा क्या है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- तू ही दिल, तू ही मेरी जां…कौन हैं गुजरात जायंट्स की कप्तान एश्ले गार्डनर की फीमेल लाइफ पार्टनर?

मुस्तफिजुर से शुरू हुआ विवाद

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई के बीच विवाद तब शुरू हुआ जब बॉलर मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने रिलीज कर दिया. इसके बाद बीसीबी ने आईसीसी से कहा कि वो अपनी नेशनल टीम को टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने के लिए भारत नहीं भेजेगी, और उनके वेन्यूज को श्रीलंका में शिफ्ट कराया जाए. गौरतलब है कि बांग्लादेश की टीम को इस ग्लोबल टूर्नामेंट में इंडिया के मैदानों में 4 मुकाबले खेलने हैं, जिनमें 3 मैच कोलकाता और 1 मुंबई में शेड्यूल्ड हैं.


Topics:

---विज्ञापन---