TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

INDW vs ENGW: फ्री में मैच देखने की लगी होड़, वानखेड़े स्टेडियम के बाहर मची भगदड़

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले के दौरान स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई।

Image Credit- Social Media
India Women vs England Women: भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। 4 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने शुरुआती दोनों मुकाबले अपने नाम कर लिया है। आज इस सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में आज भारत वापसी करने की सोच से उतरेगी। अगर भारत आज भी मैच हार जाता है, तो सीरीज गंवा बैठेगा। 9 दिसंबर को भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा मुकाबला खेला गया था। इस मैच में बीसीसीआई ने फैंस को फ्री में मैच देखने का ऑफर दिया था। इससे स्टेडियम के बाहर दर्शकों में फ्री मैच देखने की होड़ मच गई। ये भी पढ़ें:- IND vs PAK U19 Asia Cup Live: भारत को लगा बैक टू बैक झटका, आदर्श सिंह 62 के स्कोर पर OUT, यहां पढ़ें पल-पल की अपडेट्स…

भीड़ को काबू करना हुआ मुश्किल

बीसीसीआई ने ऑफर दिया था कि क्रिकेट फैंस क्यूआर कोर्ड स्कैन कर फ्री में एंट्री कर सकेंगे और मैच का लुत्फ उठा सकेंगे। इस दौरान मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में फैंस की एंट्री के लिए एक ही गेट खोलकर रखा गया था। इससे स्टेडियम के बाहर दर्शकों की भीड़ इकट्ठी हो गई। प्रशासन को यह अंदाज भी नहीं था कि फ्री के नाम पर दर्शकों की भीड़ इकट्ठी हो जाएगी, लेकिन जब क्रिकेट फैंस मैच देखने के लिए पहुंचने लगे, तो बहुत मुश्किल से इसा काबू किया जा सका। ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: कोहली और रोहित के खेलने पर Gambhir का बयान, बताया विश्व कप में चुनें या नहीं

आज खेला जाएगा तीसरा मुकाबला

भारत और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच यह सीरीज 6 दिसंबर से ही शुरू हो चुकी है। इंग्लैंड ने पहले मुकाबला 38 रन से जीत लिया था। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 दिसंबर को खेला गया। इस मैच में भारत की बैटिंग लाइन अप बुरी तरह फ्लॉप रही। भारतीय टीम महज 80 के स्कोर पर ढेर हो गई। आसान टारगेट को चेज करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 4 विकेट शेष रहते ही महज 12वें ओवर में मैच को अपने नाम कर लिया। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला आज और फिर चौथा यानी आखिरी मुकाबला 14 दिसंबर को खेला जाएगा।


Topics:

---विज्ञापन---