TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज का हुआ ऐलान, 6 दिसंबर को खेला जाएगा पहला मुकाबला

IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 3 T20 मैचों की सीरीज का ऐलान हो गया है। यहां देखें कब और कहां होगा मुकाबला।

Image Credit - Social Media
IND vs ENG: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 T20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला अपने नाम कर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने शुरुआती दोनों मुकाबले अपने नाम कर लिया था, इसके बाद तीसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा, लेकिन चौथा मुकाबला फिर से भारत ने अपने नाम कर 3-1 से बढ़त बना ली है। इस बीच भारत बना इंग्लैंड के बीच टी20 मैचों की सीरीज का ऐलान हो गया है। ये भी पढ़ें:- IND vs AUS 4th T20 Highlights: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराया, सीरीज में बनाई 3-1 की अजेय बढ़त

6 दिसंबर को होगा पहला मुकाबला

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 T20 मैचों की सीरीज का ऐलान हुआ है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 6 दिसंबर को खेला जाएगा। इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम भारत का दौरा करने वाली है। सीरीज का तीनों मुकाबला मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच saam 7 बजे शुरू होगा। सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 दिसंबर को खेला जाएगा, जबकि तीसरा मैच 10 दिसंबर को होने वाला है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी एक टेस्ट मैच

टी20 मैचों के अलावा भारत बनाम इंग्लैंड के बीच एक टेस्ट मैच भी खेला जाएगा। यह मैच 14 दिसंबर से 17 दिसंबर के बीच होने वाला है। इसके अलावा भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी एक टेस्ट मैच खेलना है। यह मैच 21 दिसंबर से 24 दिसंबर के बीच खेला जाएगा।

Team india Squad for T20

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, टिटास साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा, मिन्नू मणि।

Team india Squad for Test Match

हरमनप्रीत कौर (सी), स्मृति मंधाना (वीसी), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, शुभा सतीश, हरलीन देयोल, सैका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, टिटास साधु, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर।


Topics:

---विज्ञापन---