IND vs ENG: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 T20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला अपने नाम कर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने शुरुआती दोनों मुकाबले अपने नाम कर लिया था, इसके बाद तीसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा, लेकिन चौथा मुकाबला फिर से भारत ने अपने नाम कर 3-1 से बढ़त बना ली है। इस बीच भारत बना इंग्लैंड के बीच टी20 मैचों की सीरीज का ऐलान हो गया है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS 4th T20 Highlights: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराया, सीरीज में बनाई 3-1 की अजेय बढ़त
6 दिसंबर को होगा पहला मुकाबला
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 T20 मैचों की सीरीज का ऐलान हुआ है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 6 दिसंबर को खेला जाएगा। इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम भारत का दौरा करने वाली है। सीरीज का तीनों मुकाबला मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच saam 7 बजे शुरू होगा। सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 दिसंबर को खेला जाएगा, जबकि तीसरा मैच 10 दिसंबर को होने वाला है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी एक टेस्ट मैच
टी20 मैचों के अलावा भारत बनाम इंग्लैंड के बीच एक टेस्ट मैच भी खेला जाएगा। यह मैच 14 दिसंबर से 17 दिसंबर के बीच होने वाला है। इसके अलावा भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी एक टेस्ट मैच खेलना है। यह मैच 21 दिसंबर से 24 दिसंबर के बीच खेला जाएगा।