IND vs SL: पहले मैच में शतकीय पारी खेलने के बाद विराट कोहली के हौसले पूरी तरह से बुलंद है, आज के मैच में भी विराट पूरे रंग में नजर आ रहे हैं, बैटिंग करने उतरी श्रीलंका के ओपनिंग बल्लेबाजों के शॉट्स रोकने के लिए पूरा दम लगा रहे हैं, उनकी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें विराट शानदार फील्डिंग करते नजर आ रहे हैं।
विराट ने रोका चौका
दरअसल, श्रीलंका ने आज अच्छी शुरुआत की है, श्रीलंकाई ओपनर अविष्का फर्नांडो और नुवानिदु फर्नांडो ने आते ही पिच पर शानदार शॉट्स खेलने शुरू कर दिए, लेकिन टीम इंडिया ने अब तक के मैच में अच्छी फील्डिंग की है। बल्लेबाज नुवानिदु फर्नांडो स्लिप की तरफ शॉट् खेला, गेंद बल्ले से लगने के बाद सीधी बाउंड्री की तरफ जा रही थी, लेकिन तभी विराट कोहली ने जोरदार छलांग लगाते हुए गेंद को रोक लिया।
और पढ़िए -IND vs SL: उमरान की रफ्तार से चकमा खा गए करुणारत्ने, अक्षर पटेल ने हवा में उड़कर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, Video
विराट की फील्डिंग से दर्शकों में भरा जोश
विराट की इस फील्डिंग को देखकर ईडन गार्डन्स मैदान में दर्शकों में भी जोश भर गया। विराट कोहली शानदार फील्डिंग करते हैं, पिछले मैच में उन्होंने शानदार बैटिंग करते हुए शतकीय पारी खेली थी। आज भी विराट से अच्छी पारी की उम्मीद होगी। फिलहाल श्रीलंका का स्कोर 16 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 100 रन हो गया है।
और पढ़िए -PAK vs NZ 3rd ODI: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच निर्णायक मैच आज, भारत में घर बैठे ऐसे देखें लाइव
टीम इंडिया प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और कुलदीप यादव।
श्रीलंका प्लेइंग-11
दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, चरिथ असालंका, धनंजय डि सिल्वा, नुवानिदु फर्नांडो, वानिंदु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालागे, लाहिरू कुमारा, कुसान रजिथा।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें