Virat Kohli Reaction Viral: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। भारत ने इस मैच में अभी तक अपनी मजबूत पकड़ बना रखी है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 55 रन के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया है। साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी के दौरान विराट कोहली का रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है। कोहली ने बीच मैदान भगवान राम को प्रणाम किया और फिर भगवान राम के ही अंदाज में धनुष और बाण चलाने की एक्टिंग की। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस कोहली के इस रिएक्शन पर खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- ICC Rankings: नए साल पर विराट कोहली को मिला बड़ा तोहफा, तो हिटमैन को लगा करारा झटका
राम मंदिर के उद्घाटन पर कोहली को निमंत्रण
मैच के दौरान यह वाकया तब घटित हुआ था, जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ केशव महाराज बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए, इस दौरान स्टेडियम में राम सिया राम वाला सॉन्ग बजा दिया गया। इसके बाद कोहली ने भी इस गाने पर अपना रिएक्शन दिया, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फैंस कोहली के इस रिएक्शन को राम मंदिर के उद्घाटन से जोड़कर देख रहे हैं। बता दें कि इसी महीने के 22 तारीख को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है। विराट कोहली, रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर समेत कई खिलाड़ियों को इस उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया गया है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि कोहली जरूर इस समारोह में हिस्सा लेंगे।
ये भी पढ़ें:- IND vs SA 2nd Test 1st Day Live Updates: भारत को मिली लीड, रोहित शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी
'कोहली को मिलेगा भगवान राम का आशीर्वाद'
राम मंदिर के उद्घाटन समारोह से पहले विराट कोहली का भगवान राम की तरह धनुष बाण चलाने की एक्टिंग करने वाला रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर काफी मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। फैंस कोहली को राम भक्त बता रहे हैं। आज कोहली का बल्ला भी आग उगल सकता है। फैंस ने यह भी कहा है कि विराट कोहली को भगवान राम का आशीर्वाद मिलेगा और किंग कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने बल्ले से खूब धूम मचाएंगे। ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि आज कोहली अपने बल्ले से कितना कमाल दिखा पाते हैं।