India vs South Africa: भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में मिली हार के बाद टीम इंडिया में घातक खिलाड़ी की एंट्री हुई है। भारत में अब एक स्टार खिलाड़ी को शामिल कर लिया गया है, जो दूसरे मुकाबले में कुछ कमाल दिखा सकता है। भारत को दूसरे मुकाबले में वापसी करने की सख्त जरूरत है। भारतीय खिलाड़ियों के नाम पहले मैच के बाद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। इससे टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में भी बहुत नुकसान हुआ है। इस कारण से टीम में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- IND Vs SA: भारतीय टीम को लगा एक और झटका, ICC ने लिया बड़ा एक्शन, भारतीय खिलाड़ियों पर भी लगा जुर्माना
स्टार खिलाड़ी हुआ टीम में शामिल
भारतीय टीम में स्टार खिलाड़ी एंट्री लेने वाले हैं। साउथ अफ्रीका में भारत की गेंदबाजी में धार देखने को नहीं मिली। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अभी तक चोट से नहीं उबर पाए हैं। शुरुआत में कयास लगाए जा रहे थे कि शमी साउथ अफ्रीकी दौरे से पहले ठीक हो जाएंगे, लेकिन वह ठीक नहीं हो सके और उसे टीम से बाहर कर दिया गया है। पहले टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी की कमी टीम को खल रही थी। अब मोहम्मद शमी की जगह स्टार गेंदबाज आवेश खान को टीम में जगह मिली है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि दूसरे मुकाबले में गेंदबाज क्या चमत्कार दिखाते हैं।
ये भी पढें:- IND Vs SA: भारतीय टीम को लगा एक और झटका, ICC ने लिया बड़ा एक्शन, भारतीय खिलाड़ियों पर भी लगा जुर्माना
आवेश खान का क्रिकेट करियर
आवेश खान का टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू होने वाला है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ आवेश को टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिलेगा या फिर नहीं यह देखने वाली बात होगी। आवेश ने भारत के लिए 8 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 9 विकेट चटकाए हैं। ओडीआई में आवेश का बेस्ट प्रदर्शन 27 रन देकर 4 विकेट लेने का है। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 19 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 18 विकेट चटकाए हैं। टी20 में उनका बेस्ट प्रदर्शन 18 रन देकर 4 विकेट लेने का है।