India vs South Africa: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारत को बड़ा झटका लगा है। भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव फील्डिंग करने के दौरान बुरी तरह चोटिल हो गए हैं। ऐसे में उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा है। गेंद पकड़ने के दौरान सूर्या के पैर में मोच आ गई है, ऐसे में सूर्या मैदान से बाहर हैं। यह चोट कितनी गंभीर है, यह अभी तक पता नहीं चल सका है।
ये भी पढ़ें:- IND Vs SA 3rd T20 Live Updates: साउथ अफ्रीका को लगा सातवां झटका, साउथ अफ्रीका के लिए जीत असंभव!
सूर्या ने खेली कप्तानी पारी
सूर्यकुमार यादव कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने अफ्रीकी गेंदबाजों की जबरदस्त धुनाई करते हुए शतकीय पारी भी खेली है। सूर्या ने सिर्फ 56 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली है, जिसमें 7 चौके और 8 छक्के भी शामिल है। सूर्या ने पिछले मैच में भी अर्धशतकीय पारी खेली थी। ऐसे में सूर्या का चोटिल होना भारत के लिए बड़ा झटका है। सूर्य चोटिल होने के बाद वहीं जमीन पर गिर पड़े, इसके कारण से उन्हें पकड़कर मैदान से बाहर लेकर जाया गया है।
भारत की कप्तानी चिंता का विषय
सूर्या के चोटिल होने के बाद सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है कि अगर सूर्या ठीक नहीं होते हैं, तो भारत के लिए कप्तानी कौन करेगा। रोहित शर्मा अभी तक कंफर्म नहीं किए हैं कि वह टी20 विश्व कप खेलेंगे या फिर नहीं। ऐसे में अब सूर्या भी चोटिल हो गए हैं, यह भारत के लिए खतरे की घंटी बजा रहा है। सूर्या अगर ठीक नहीं होते हैं, तो भारतीय टीम के लिए काफी मुश्किल हो जाएगी।