India vs South Africa 2nd ODI Highlights: साउथ अफ्रीका तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को 8 विकेट से हराया। पहला मैच टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीता था यानी अब सीरीज 1–1 से ड्रॉ हो गई है। अब इस एकदिवसीय सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 21 दिसंबर को पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जाएगा। वहां दोनों टीमों की नजरें सीरीज कब्जाने पर होंगी।
इस मुकाबले की बात करें तो पहले खेलते हुए टीम इंडिया 211 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई थी। साउथ अफ्रीका ने 212 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की थी। रीजा हेंड्रिक्स (52) और टोनी डी जॉर्जी (119 नाबाद) ने पहले विकेट के लिए 130 रन की पार्टनरशिप कर मैच को भारत से दूर कर दिया। उसके बाद रासी वन दर दूसेन (36) ने शतकवीर जॉर्जी का साथ निभाया और टीम को आसान जीत तक पहुंचाया।---विज्ञापन---
---विज्ञापन---