TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

IND vs SA: पहले टी20 में कौन करेगा ओपनिंग? कैप्टन SKY ने कहा- फैसला हो गया है…

India vs South Africa 1st T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टी20 मुकाबला डरबन के किंग्समीड में खेला जाएगा।

कप्तान का बयान। (Image Credit- ANI)
India vs South Africa 1st T20: भारतीय टीम रविवार से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज करेगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया पिछली ऑस्ट्रेलिया सीरीज से थोड़ा अलग नजर आएगी। इस टीम में शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज जैसे कई स्टार खिलाड़ी लौट आए हैं। ऐसे में टीम बैलेंस की अगर बात करें तो अब भारतीय स्क्वॉड में चार ओपनिंग बल्लेबाज मौजूद हैं। चारों खेलने के बड़े दावेदार हैं तो कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम मैनेजमेंट के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द है कि, कौन ओपनिंग करेगा? मैच से एक दिन पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कई सवालों का जवाब दिया और ओपनिंग पेयर को लेकर भी बातचीत की। शनिवार को पहले टी20 से एक दिन पूर्व उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मीडिया से कई सवालों का जवाब देते हुए बातचीत की। उनसे जब पूछा गया कि, टीम में इतने सारे ओपनर्स हैं तो क्या कोई चयन करने में आपको प्रॉब्लम है। इसके जवाब में साफतौर पर उन्होंने कहा कि, प्रॉब्लम तो नहीं है और अच्छा है कि हमारे पास काफी ऑप्शन मौजूद हैं। यह भी पढ़ें- IND vs SA: फिर बदला भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का समय, BCCI ने साफ की तस्वीर

फैसला हो गया है...

सूर्यकुमार यादव ने ओपनिंग जोड़ी को लेकर कहा कि,'इतने सारे टैलेंट लोग आ गए हैं तो अच्छा है। मैनेजमेंट के साथ बात होगी फिर फैसला होगा। लेकिन फैसला हो गया है और मैच के दिन इसका खुलासा होगा कि कौन ओपनिंग करेगा।' पर उन्होंने यह माना कि टीम के पास यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन और शुभमन गिल के रूप में ओपनिंग के चार दावेदार हैं। पिछली सीरीज में रुतुराज और यशस्वी ने अच्छा प्रदर्शन किया था। ईशान को कुछ मैच में मिडिल ऑर्डर में देखा गया था फिर बाद में वह बाहर हो गए थे। अब देखना होगा कि किसका क्या रोल होने वाला है। यह भी पढ़ें- IND vs SA: पूरी सीरीज से बाहर स्टार खिलाड़ी, रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान

टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज।


Topics:

---विज्ञापन---