Ram Siya Ram Song India vs Pakistan Match: भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप के तहत श्रीलंका के पल्लेकेले में खेले गए मुकाबले में जहां भारतीय टीम एक-एक रन के लिए जद्दोजहद कर रही थी, वहीं एक सॉन्ग ने फैंस चौंका दिया। दरअसल, श्रीलंका के स्टेडियम में 'राम सिया राम' की धुन बज गई। फिल्म आदिपुरुष के गाने राम सिया राम के बजते ही यह देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
ट्विटर पर इसे लेकर शानदार रिएक्शन सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- राम सिया राम...दिल जीत लिया
वहीं एक यूजर दूसरे ने लिखा- स्टेडियम में गूंज रहा है राम सिया राम सिया राम। अद्भुत आलोकमय दृश्य। भारतीय बल्लेबाजी के बीच श्रीलंका में बज रहे इन भारतीय सॉन्ग्स को फैंस खूब एंजॉय करते नजर आए।
ईशान-हार्दिक ने खेली शानदार पारी
बहरहाल, मैच की बात करें तो भारतीय टीम की खराब शुरुआत के बाद टीम इंडिया के लिए ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने मुश्किल समय में शानदार पारियां खेलीं। ईशान ने जहां 81 गेंदों में 9 चौके-2 छक्के ठोक 82 रन जड़े तो वहीं हार्दिक पांड्या ने 90 गेंदों में 7 चौके-1 छक्का कूट 87 रन बनाए। हालांकि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 4, रोहित शर्मा 11, शुभमन गिल 10 और रवींद्र जडेजा 14 रन बनाकर आउट हुए।