India vs England Ishan Kishan Step: भारत के विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। खिलाड़ी को पहले तो अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया था, अब ईशान किशन को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी शुरुआती दो मुकाबले में शामिल नहीं किया गया है। ऐसे में ईशान किशन ने अपने करियर को बचाने के लिए बड़ा फैसला किया है। चलिए आपको बताते हैं अब ईशान किशन क्या करेंगे।
ईशान की मांग पड़ी भारी
ईशान किशन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान बीसीसीआई से आराम मांगा था। ईशान किशन ने कहा था कि वह लंबे समय से टीम के साथ हैं, ऐसे में उन्हें आराम चाहिए। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद ईशान टीम में वापसी करने के लिए तैयार थे, लेकिन फिर भी अफगानिस्तान के खिलाफ उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था। सिर्फ ईशान किशन को ही नहीं, बल्कि श्रेयस अय्यर को भी भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था। भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि मुझे मालूम नहीं है कि ईशान किशन खेलने के लिए तैयार हैं। अगर वह खेलने के लिए तैयार हैं, तो उन्हें अपना फॉर्म बरकरार रखने के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना होगा।
ईशान किशन ने क्या फैसला किया
श्रेयस अय्यर ने राहुल द्रविड़ की सलाह मानते हुए मुंबई के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने का ऐलान कर दिया, लेकिन ईशान किशन अभी भी डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के लिए तैयार नहीं हुए हैं। ऐसे में जब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान हुआ, तो श्रेयस अय्यर को तो टीम में जगह मिल गई है, लेकिन ईशान किशन को एक बार फिर से इग्नोर कर दिया गया है। ऐसे में सूत्रों की मानें तो अब ईशान किशन ने भी डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने का फैसला किया है।
इसी महीने के 19 तारीख से झारखंड बनाम सर्विसेज के बीच सीरीज खेली जाएगी। सूत्र बता रहे हैं कि ईशान किशन इस सीरीज में झारखंड की तरफ से खेलते दिखेंगे। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि ईशान के डोमेस्टिक मैच खेलते ही भारतीय टीम में उनकी वापसी हो जाएगी।