India vs England 2nd Test:भारतीय टीम ने विशाखापट्टनम टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 106 रन से हरा दिया है। इस मैच को जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इस मैच को जीतने के लिए टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 399 रन का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की टीम 292 रनों पर ढेर हो गई और टीम इंडिया ने मैच को जीत लिया। इस मैच में जीत के साथ भारतीय टीम को अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की प्वाइंट्स टेबल में भी तगड़ा फायदा हुआ है।
WTC Points Table में टीम इंडिया को फायदा
सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। जिसके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया को काफी नुकसान हुआ था और टीम इंडिया दूसरे नंबर से सीधे पांचवें नंबर पर पहुंच गई थी। वहीं विशाखापट्टनम टेस्ट मैच में जीत के बाद अब टीम इंडिया एक बार फिर से पांचवें स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
इसके अलावा इंग्लैंड की टीम आठवें नंबर पर मौजूद है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर बनी हुई है। साउथ अफ्रीका तीसरे, न्यूजीलैंड चौथे और बांग्लादेश पांचवें नंबर पर मौजूद है।