India vs England 1st Test:भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा। हैदराबाद में पूरे 6 साल के बाद कोई इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आखिरी बार टीम इंडिया इस मैदान पर वेस्टइंडीज के साथ साल 2018 में टेस्ट मैच खेली थी। इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की थी। अब 6 साल के बाद टीम इंडिया इस मैदान पर टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार है। इस बार टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है।
पिच पर किसको मिलेगी मदद
इस मैच से पहले पिच को लेकर काफी चर्चाएं हो रही थी। अब क्रिकेट एक्सपर्ट के अनुसार पिच की कंडीशन का काफी हद तक पता चल गया है। हैदराबाद की पिच पर स्पिनर्स को ज्यादा फायदा मिलने वाला है। जिसके चलते ही इंग्लैंड ने भी टीम की प्लेइंग इलेवन तीन स्पिनर्स को शामिल किया है। इसके अलावा तेज गेंदबाजों को पिच से थोड़ी मदद मिलने की संभावना है। दूसरी तरफ हैदराबाद में मौसम भी साफ रहने वाला है। ऐसे में दर्शकों को एक रोमांचक मैच देखने को मिलने वाला है। दोनों टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी।
हैदराबाद में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया ने अभी तक 5 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें टीम इंडिया ने 4 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। हैदराबाद में टीम इंडिया आज तक एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है। अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया एक बार फिर से अपने इस रिकॉर्ड को कायम रखना चाहेगी। हैदराबाद में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 2 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने भी 2 ही मैच जीते हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: हैदराबाद टेस्ट से क्यों बाहर हुए जेम्स एंडरसन? बेन स्टोक्स ने दिया बेतुका जवाब
इस मैदान पर उच्चतम स्कोर भी टीम इंडिया का ही है। टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2017 में 687 रन बनाए थे। इस मैदान पर टीम इंडिया का पुराना रिकॉर्ड शानदार होने के चलते उम्मीद लगाई जा रही है कि टीम इंडिया मैच को जीत लेगी लेकिन इंग्लैंड को भारतीय टीम बिल्कुल हल्के में लेना नहीं चाहेगी।