TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

IND vs AUS: चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा आखिरी टी20 मैच, बल्लेबाज उड़ाएंगे गर्दा

IND vs AUS 5th T20: सीरीज के आखिरी मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम एम. चिन्ना स्वामी स्टेडियम में होगी आमने-सामने।

Image Credit: Social Media
IND vs AUS 5th T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच रविवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया पहले इस सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। अब आखिरी मैच में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज पर 4-1 से कब्जा करना चाहेगी। इस सीरीज में अभी तक भारतीय बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला है। हर मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने कंगारू गेंदबाजों को जमकर धोया है। अब एक बार फिर से भारतीय बल्लेबाज मैदान में गर्दा उड़ाने के लिए तैयार है। ये भी पढ़ें:- भारत में है एक और रिंकू सिंह, जो आईपीएल में लगा चुका है लगातार 5 छक्के..घरेलू क्रिकेट में मचा रहा धमाल

एम. चिन्नास्वामी में ऐसा भारतीय टीम का रिकॉर्ड

अगर बात बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की करे तो यहां भारतीय टीम ने 6 मैच खेले है जिसमें से टीम इंडिया ने महज 2 ही मैच जीते है और तीन में उसको हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने यहां दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है। इस रिकॉर्ड को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा थोड़ा भारी दिखाई दे रहा है। इस मैदान पर भारतीय टीम का टी20 इंटरनेशनल में हाई स्कोर 202 रनों का है। जो भारतीय टीम ने साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था और इस मैच को भारत ने 75 रनों से जीता था।

सीरीज में 3-1 से आगे टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में हैं। पहली बार उनको भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है और सूर्या टीम को अपनी कप्तानी में पहली टी20 सीरीज भी जीता दी है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को महज तीसरे मैच में हराया था, उससे पहले भारत ने पहले और दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई थी। जिसके बाद सीरीज के चौथे मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल की।  


Topics:

---विज्ञापन---