IND vs AUS Weather Report: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 T20 मैचों की सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला आज यानी 3 दिसंबर को बेंगलुरु ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने अभी तक खेले गए 4 में से 3 मैच अपने नाम कर पहले ही सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। ऐसे में आज का मुकाबला सीरीज के दृष्टिकोण से ज्यादा महत्वपूर्ण तो नहीं है, लेकिन फिर भी भारत 5 मैचों की सीरीज जीत के साथ खत्म करना चाहेगा। चलिए आपको बताते हैं क्या आज क्रिकेट फैंस के अरमान पर पानी फिर सकते हैं, क्या मैच पर बारिश का संकट गहरा रहा है।
ये भी पढ़ें:- विराट कोहली की फैन हुई इटालियन स्टार महिला फुटबॉलर, फैंस को बताई सच्चाई
'आसमान में छाए रहेंगे मौसम'
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पांचवां मुकाबला आज शाम 7 बजे से शुरू होने वाला है। सूर्यकुमार की कप्तानी में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन किया है और सबसे अधिक T20 मैच जीतने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। मौसम विभाग ने बताया कि आज के मैच में ओस फैक्टर देखने को मिलेगा। शाम के समय में आसमान में बादल भी छाए रहेंगे। हालांकि घबराने की बात नहीं है क्योंकि मौसम विभाग ने यह भी साफ कर दिया है की आसमान में बादल भले ही रहेंगे, लेकिन बारिश होने की संभावना ना के बराबर है, ऐसे में फैंस के उत्साह पर पानी नहीं फिरेगा।
ये भी पढ़ें:- ‘उन्होंने हमें लड्डू खिलाया..’ विदेशी कोचों के वसीम अकरम ने लिए मजे, जमकर की आलोचना
जितेश शर्मा पर होगी फैंस की नजर
मौसम विभाग ने बताया कि आज बेंगलुरु का अधिकतम तापमान 22 डिग्री के आसपास रहने वाला है। फैंस के लिए खुशी की बात है की आज उन्हें पूरे 40 ओवर का मैच देखने का मौका मिलेगा। इस मैच में एक बार फिर से फैंस की नजर पिछले मैच के हीरो रहे रिंकू सिंह और जितेश शर्मा पर होगी। जितेश शर्मा ने अपने डेब्यू मैच में ही साबित कर दिया था की वह भी टीम इंडिया में खेलने की क्षमता रखते हैं। जीतेश ने सिर्फ 19 गेंद में तूफानी 35 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 1 चौके और 3 छक्के भी शामिल थे।