Superman Virat: भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया तीसरा मुकाबला इतिहास के पन्नों में हमेशा-हमेशा के लिए लिखा जाएगा। यह एकमात्र इंटरनेशनल मैच हुआ, जिसमें दो-दो सुपर ओवर खेले गए हैं। इस मैच से पहले सुपर ओवर तो बहुत हुए, लेकिन एक भी मुकाबले में दो बार सुपर ओवर देखने के लिए नहीं मिला था, लेकिन 17 जनवरी को भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में 2-2 सुपर ओवर होने के बाद मैच का फैसला हो सका। भारत की इस मुकाबले में जीत के बाद विराट कोहली सुपरमैन बन गए हैं।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: यशस्वी जायसवाल का विश्व कप खेलना हुआ पक्का! क्या शुभमन गिल का कटेगा पत्ता?
सुपरमैन की तरह पहुंचे किंग कोहली
तीसरे टी20 मुकाबले में जीत के बाद भारतीय टीम फोटो शूट करवा रही थी। तभी कोहली ने कुछ ऐसा किया कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी फोटो शूट के लिए पहुंच गए थे, लेकिन कोहली का कहीं अता-पता ही नहीं था। टीम के बाकी खिलाड़ी कोहली का इंतजार कर रहे थे कि वह कब आएं और हम फोटो शूट कराएं। इस दौरान अन्य खिलाड़ी कोहली के इंतजार में आपस में ही बात करने में लग गए, तभी विराट ने जिस अंदाज में एंट्री मारी की फैंस उन्हें सुपरमैन बोल रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs AFG: बीच मैदान बल्लेबाजी छोड़कर बाहर चले गए रोहित शर्मा, अफगानिस्तानी करने लगे बहस
भारत के विस्फोटक बल्लेबाज शिवम दुबे की नजर विराट कोहली पर ही थी। दुबे लगातार कोहली को देख रहे थे कि वह कैसे आ रहे हैं। तभी अचानक विराट कोहली हाथ फैलाए दौड़ते हुए अपनी टीम के पास स्लाइड करते हुए पहुंचे। कोहली ने अपने दोनों हाथ किसी सुपरमैन की तरह फैला रखे थे, जैसे वह हवा में उड़ रहे हैं। विराट दौड़ते हुए आए और हाथ फैलाकर स्लाइड करने लगे और स्लाइड करते हुए ही टीम के बीच पहुंच गए। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कोहली हमेशा से बीच मैदान कुछ ऐसा करते हैं, जिससे वह सुर्खियां बटोरने का काम करते हैं, अब एक बार फिर से कोहली ने ऐसा ही कुछ कर दिखाया है।