Ishan Kishan Reply to Rahul Dravid: भारत के स्टार खिलाड़ी ईशान किशन को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में जगह नहीं मिली है। भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला अपनी झोली में डाल लिया है। अब इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को खेला जाएगा। भारत को पहले मुकाबले में जीत मिली है, बावजूद इसके ईशान किशन का टीम में नहीं होना करोंड़ों फैंस के मन में बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।
ये भी पढ़ें:- विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए खतरा बने बाबर आजम, मार्टिन गप्टिल का तोड़ दिया गुमान
राहुल द्रविड़ ने क्या कहा था
भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने बीते दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए फैंस के सवालों का जवाब दिया था और बताया था कि ईशान किशन को टीम में जगह नहीं मिली है। राहुल ने कहा था कि ईशान ने खुद साउथ अफ्रीका के खिलाफ रेस्ट मांगी थी, इसमें कोई दिक्कत नहीं है, हमने उसकी मांग को स्वीकार कर लिया। अब ईशान खेलने के लिए तैयार हैं या फिर नहीं, हमें इसकी जानकारी नहीं मिली है। अगर वह खेलने के लिए तैयार हैं और टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं, तो घरेलू क्रिकेट खेलना होगा, ताकि हमें पता चले की अब वह खेलने के लिए तैयार हैं। राहुल द्रविड़ के इस बयान पर अब ईशान किशन ने चुप्पी तोड़ी है।
ये भी पढ़ें:- कोई नहीं है टक्कर में: साउथी ने हासिल किया वह रिकॉर्ड, जो आजतक कोई नहीं कर पाया
ईशान किशन ने क्या जवाब दिया
ईशान किशन ने आज यानी शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ईशान योगा कर रहे हैं, वह मैदान में दौड़ लगा रहे हैं, लगातार अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा वह एक्सरसाइज करते भी दिख रहे हैं। इससे साफ है कि ईशान किशन ने राहुल द्रविड़ के सवाल का ही जवाब दिया है। राहुल ने कहा था कि हमें नहीं पता है कि ईशान खेलने के लिए तैयार हैं, या फिर नहीं। अब ईशान ने इस वीडियो के जरिए बता दिया कि वह तैयार हैं।