India vs Afghanistan Head to Head: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की T20 सीरीज का जल्द ही आगाज होने वाला है। 11 जनवरी को इस सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इसी साल के जून में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले भारत के लिए यह आखिरी T20 सीरीज है। भारतीय टीम की पूरी कोशिश होगी कि इस सीरीज को अपने नाम कर विश्व कप में अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर सके। चलिए आपको बताते हैं भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए कुल T20 मुकाबलों का कैसा रिकॉर्ड रहा है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AFG: श्रेयस अय्यर को नहीं मिली टीम में जगह, टी20 विश्व कप 2024 में मौका मिलना मुश्किल!
दोनों के बीच खेले गए हैं कुल 5 T20 मुकाबले
बता दें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच अभी तक कुल 5 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। इन 5 मैचों में से अफगानिस्तान एक मैच भी नहीं जीत पाया है। दूसरी ओर भारत ने 5 मैचों में से 4 मैच अपने नाम कर लिया है, जबकि एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल पाया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ T20 ही नहीं बल्कि अफगानिस्तान वनडे क्रिकेट में भी भारत से एक भी मैच नहीं जीत पाया है। ऐसे में अफगानिस्तान की पूरी कोशिश होगी कि भारत के खिलाफ पहली जीत दर्ज की जाए।
ये भी पढ़ें:- शेख हसीना फिर बनीं बांग्लादेश की PM, धाकड़ ऑलराउंडर भी राजनीति के मैदान में जीता
रोहित और विराट की हुई टीम में वापसी
भारत और अफगानिस्तान के बीच T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की टी20 में वापसी हो गई है। दोनों खिलाड़ियों का नाम स्क्वाड में शामिल है। दोनों खिलाड़ी ने साल 2023 में एक भी टी20 मैच नहीं खेले हैं। ऐसे में एक साल के बाद दोनों टी20 क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। रोहित शर्मा को ही टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। इससे लगभग तय हो गया कि टी20 विश्व कप में भी रोहित शर्मा ही कप्तानी करते दिखेंगे।