नई दिल्ली. भारतीय टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज में व्यस्त है। सीरीज के तीन मुकाबले खत्म हो चुके हैं, जबकि शेष दो मुकाबले बचे हुए हैं। घरेलू सीरीज की समाप्ति के बाद ब्लू टीम को दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है। नए साल में टीम इंडिया आईसीसी का एक और बड़ा टूर्नामेंट खेलेगी। यह है आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2024। यहां ब्लू टीम जीत हासिल कर वर्ल्ड कप में मिले दर्द को कुछ हद तक कम करना चाहेगी।
पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारतीय टीम को पड़ोसी देश श्रीलंका का दौरा करना है। यहां दोनों टीमों के बीच क्रमशः तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन जून में होने वाला है। यानी टी20 वर्ल्ड कप की समाप्ति के तुरंत बाद भारतीय टीम को श्रीलंका की यात्रा करनी है। इस खबर की पुष्टि क्रिकेट श्रीलंका ने अपने नए साल के प्रोग्राम में किया है।
यह भी पढ़ें- आखिर किस लेडी के लिए भावुक हुए पैट कमिंस? याद कर कहा- यकीनन उन्हें गर्व हो रहा होगा
श्रीलंका क्रिकेट द्वारा जारी किए गए आगामी प्रोग्राम में श्रीलंकाई टीम को कुल 52 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने हैं। इसमें 10 टेस्ट, 21 वनडे और 21 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले शामिल हैं। बोर्ड द्वारा जारी किए गए प्रोग्राम में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच भी शामिल हैं।
नए साल में श्रीलंका क्रिकेट टीम को पांच देशों का दौरा भी करना है। इस लिस्ट में बांग्लादेश, टी20 वर्ल्ड कप, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड का दौरा शामिल है।