India Lost Warm-Up Match In Under-19 World Cup 2026: भारत सोमवार 12 जनवरी को बुलावायो एथलेटिक क्लब में अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के आखिरी वार्म-अप मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 20 रनों से (DLS मेथड) हार गया. अंग्रेज कप्तान थॉमस र्यू के 66 गेंदों में नाबाद 71 रन ने इंग्लैंड को 34.3 ओवर में खेल रुकने से पहले 3 विकेट पर 196 रन पहुंचा दिया था. इस प्वॉइंट तक इंग्लैंड टारगेट स्कोर 177 रनों के मुकाबले कहीं आगे था
भारत ने दिया 295 का टारगेट
भारत ने जब 295 रन का पीछा करने वाले हेनिल पटेल ने दूसरे ओवर में ओपनर बेन डॉकिन्स को पवेलियन भेजा तो शानदार शुरुआत हुई. जोसेफ मूर्स और बेन मेयस ने दूसरे विकेट के लिए 77 रन जोड़कर वापसी का इशारा दिया.
---विज्ञापन---
बैटिंग में हावी रहे अंग्रेज
लेकिन लेफ्ट-आर्म ऑर्थोडॉक्स खिलन पटेल ने दोनों को पवेलियन भेजा, जिससे इंग्लैंड 19वें ओवर में 3 विकेट पर 104 रन पर रह गया. लेकिन र्यू ने 6 चौकों और 3 छक्कों के साथ हालात अपने हाथ में ले लिया और अपनी टीम के फेवर में मोड़ ला दिया. कैलिब फाल्कनर के 43 गेंदों में 29 रन ने भी इंग्लैंड को भारत के खिलाफ बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
---विज्ञापन---
वैभव सूर्यवंशी की नाकामी
भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का ऑप्शन चुनने के बाद भारत को तेज शुरुआत दी, लेकिन वो 40 गेंदों में 49 रन ही जोड़ सके. स्टार यंग बैटर वैभव सूर्यवंशी सिफ 1 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि विहान मल्होत्रा और वेदांत त्रिवेदी ने क्रमशः 10 और 14 रन बनाए.
79 पर गिरे 4 विकेट
जब म्हात्रे को जेम्स मिंटो की गेंद पर कैच आउट किया गया, तब टीम इंडिया 79 रन पर 4 विकेट खो चुकी थी, लेकिन अभिज्ञान कुंदू के 82 रन की पारी ने भारत को इस नाजुक स्थिति से बचाया. विकेटकीपर-बल्लेबाज ने आरएस अंबरीश के साथ 5वें विकेट के लिए 97 रन जोड़े.
कनिष्क ने दिखाया दम
कनिष्क चौहान ने सिर्फ 36 गेंदों में 45 रन बनाए और आखिरी जोर देकर भारत को 295/8 तक पहुंचाया. मिंटो इंग्लैंड के गेंदबाजों में सबसे अच्छे रहे, जिन्होंने 8 ओवर में 5 विकेट लिए और 34 रन दिए.
भारत का पहला मैच कब?
भारत 15 जनवरी को बुलावायो में क्वीन स्पोर्ट्स क्लब में अपने कैंपेन की शुरुआत में अमेरिका का सामना करेगा. इंग्लैंड 16 जनवरी को हरारे में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा. भारत अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे कामयाब टीम है, जिसने 5 बार ये टाइटल अपने नाम किया है. टीम इंडिया एक बार फिर इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के लिए तैयार है.