Team India A Squad: साउथ अफ्रीका- ए से भिड़ने के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. चार दिवसीय दो मैचों की सीरीज के लिए ऋषभ पंत फिट होकर टीम में लौट आए हैं. भारत-ए की कमान पंत के हाथों में सौंपी गई है. वहीं, रजत पाटीदार, देवदत्त पडिक्कल, आयुष म्हात्रे और एन जगदीशन को टीम में जगह दी गई है. आयुष कंबोज, यश ठाकुर को भी पहले मैच के लिए टीम में रखा गया है. वहीं, दूसरे चार दिवसीय मुकाबले में प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप रंग जमाते हुए नजर आएंगे.
पंत के हाथों में टीम की कमान
साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दो चार दिवसीय मैचों के लिए टीम इंडिया-ए का ऐलान कर दिया गया है. ऋषभ पंत इंजरी से उबरने के बाद इस सीरीज में बल्ले से धमाल मचाते हुए दिखाई देंगे. पंत के हाथों में टीम की कमान भी सौंपी गई है. पहले मैच के लिए आयुष म्हात्रे, एन जगदीशन, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल और रजत पाटीदार को भी मौका दिया गया है. वहीं, हर्ष दुबे, तनुश कोटियान, अंशुल कंबोज, यश ठाकुर को टीम में जगह दी गई है. आयुष बदोनी को भी टीम में रखा गया है.
---विज्ञापन---
दूसरे मैच में राहुल-सिराज और कृष्णा होंगे हिस्सा
दूसरे चार दिवसीय मुकाबले में केएल राहुल भी खेलते हुए दिखाई देंगे. ध्रुव जुरैल, रुतुराज गायकवाड़ और अभिमन्यु ईश्वरन भी इस मैच में टीम का हिस्सा होंगे. गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाशदीप अपनी धारदार बॉलिंग से कहर बरपाते हुए नजर आएंगे. सीरीज का पहला मैच 30 अक्टूबर से खेला जाना है, जबकि दूसरे मैच का आगाज 6 नवंबर से होना है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: पर्थ में जिस नियम से टीम इंडिया को हुआ था नुकसान, आकाश चोपड़ा अब उसमें चाहते हैं बदलाव
युवा खिलाड़ियों के पास इस सीरीज में दमदार प्रदर्शन करके नेशनल टीम में जगह बनाने का सुनहरा मौका होगा. साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ खेलकर राहुल, सिराज, आकाशदीप और प्रसिद्ध कृष्णा को अच्छी मैच प्रैक्टिस करने का मौका मिलेगा. ए टीम के बाद साउथ अफ्रीका की मुख्य टीम को भारत से दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भिड़ने के लिए आना है.