TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

INDCH vs SACH: क्यों कप्तान युवराज सिंह बल्लेबाजी करने नहीं उतरे? कमबैक मैच में किस्मत खराब 

INDCH vs SACH: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम पहला मुकाबला खेलने उतरी। जहां पर कप्तान युवराज सिंह टॉस के समय तो नजर आए लेकिन बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। ऐसे में फैंस इसका कारण जानना चाहते हैं।

Yuvraj Singh

INDCH vs SACH: भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार युवराज सिंह लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी करने वाले थे। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में युवराज इंडिया चैंपियंस टीम की कप्तानी कर रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला विवादों के कारण रद्द हो गया था। जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम पहला मुकाबला खेलने उतरी। जहां पर कप्तान युवराज सिंह टॉस के समय तो नजर आए लेकिन बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। ऐसे में फैंस इसका कारण जानना चाहते हैं।

युवराज सिंह को हुई मैदान पर इंजरी

दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस के खिलाफ इंडिया चैंपियंस के कप्तान युवराज सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद युवराज फील्डिंग करते हुए भी नजर आए। हालांकि इसी दौरान उन्हें निगल हो गया। जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। इसी कारण से ही जब इंडिया चैंपियंस की टीम बहुत ज्यादा मुश्किल में थी, उस समय भी युवराज सिंह बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। हालांकि अभी तक ये नहीं बताया गया है कि क्या युवराज आने वाले मैचों में खेलेंगे या नहीं? युवराज के नहीं खेलने से टीम इंडिया की बल्लेबाजी पर बड़ा असर पड़ेगा, जोकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नजर आ गया।

---विज्ञापन---

पहला मुकाबला हारी टीम इंडिया 

टॉस हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। कप्तान एबी डिविलियर्स की 63 रनों का आक्रामक पारी की बदौलत अफ्रीकी टीम ने 20 ओवरों में 208 रन बनाए। जवाब में इंडिया चैंपियंस की टीम 111 रन ही बना सकी और मुकाबला डकवर्थ लुईस नियम के कारण 88 रनों से हार गई। अब टूर्नामेंट में बने रहने के लिए इंडिया को अगले मुकाबले जीतने होंगे। इंडिया चैंपियंस का अगला मुकाबला 26 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ खेलना है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: अर्शदीप के बाद आकाशदीप भी बाहर, टीम इंडिया के सामने खड़ा हुआ बड़ा संकट, कौन खेलेगा चौथा टेस्ट?


Topics: