IND W vs SL W: टीम इंडिया और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम तिरुवनंतपुरम में खेला गया. जहां पर टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन करके सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की. इस सीरीज में सुपरस्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने अपने अनुभव की झलक दिखाई. जिसके कारण ही उन्होंने 5वें टी20 मुकाबले में इतिहास रच दिया और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को पीछे छोड़ दिया.
दीप्ति शर्मा ने रच दिया इतिहास
श्रीलंका के खिलाफ 5वें टी20 मैच में दीप्ति शर्मा ने नीलक्षिका सिल्वा को पवेलियन भेजते ही इतिहास रच दिया. वो महिला टी20आई क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गईं हैं. दीप्ति के नाम अब टी20आई क्रिकेट में 152 विकेट हो गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मेगन शूट को पीछे छोड़ दिया. मेगन के नाम 151 विकेट दर्ज हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान की निदा डार हैं. उन्होंने 144 विकेट इस फॉर्मेट में अपने नाम किया है. रवांडा की हेनरीट ईशीम्वे भी 144 विकेट के साथ चौथे नंबर पर नजर आ रही हैं. वहीं लिस्ट में 5वें नंबर पर इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन 142 विकेटों के नाम नजर आ रही हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND W vs SL W: टीम इंडिया ने 5-0 से जीतकर किया क्लीन स्वीप, आखिरी मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत का चला जादू
---विज्ञापन---
झूलन गोस्वामी का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं दीप्ति
महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड फिलहाल टीम इंडिया की दिग्गज झूलन गोस्वामी के नाम दर्ज हैं. उन्होंने 355 विकेट इंटरनेशनल क्रिकेट में झटके हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की कैथरीन साइवर-ब्रंट 335 विकेटों के साथ नजर आ रही हैं. इस लिस्ट में दीप्ति शर्मा तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. दीप्ति ने अब तक 334 विकेट हासिल किए हैं. दीप्ति फिलहाल बहुत ही लंबे समय तक खेलते हुए नजर आने वाली हैं. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर 331 विकेटों के साथ ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी नजर आ रही हैं. वहीं इस लिस्ट में भी 5वें स्थान पर इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन हैं. सोफी ने अब तक 323 विकेट हासिल किए हैं.
ये भी पढ़ें: हर्षा भोगले ने चुनी साल की बेस्ट वनडे प्लेइंग 11, जसप्रीत बुमराह बाहर, भारत के इन 3 खिलाड़ियों को दी जगह