IND W vs SA W: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 जीतने के बाद टीम इंडिया अब आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों में जुट गई है. आईसीसी का मेगा इवेंट इंग्लैंड में जून से खेला जाएगा. 12 जून से इस मेगा टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. जिसके तैयारी के लिए टीम इंडिया अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने वाली है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अब इस सीरीज के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत 17 अप्रैल को होने वाली है.
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी टीम इंडिया
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के लिए टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. जिसकी शुरुआत 17 अप्रैल को डरबन में होगी. दोनों टीमें इससे पहले महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भिड़ीं थीं. जिसके बाद अब दोनों टीमों का सामना होगा. जहां पर दक्षिण अफ्रीका की टीम हार का बदला लेना चाहेगी. टीम इंडिया की खिलाड़ी फिलहाल विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में खेल रही हैं.
---विज्ञापन---
इससे पहले टीम ने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू मैदान पर भी टी20 सीरीज खेली थी. विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के बाद हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी. जहां पर टीम को तीनों ही फॉर्मेट के मुकाबले खेलने हैं. बात करें अगर टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तो वहां पर टीम इंडिया 14 जून को पाकिस्तान के खिलाफ भी खेलने वाले ही. ऐसे में इस आईसीसी टूर्नामेंट की तैयारियों में टीम इंडिया कोई भी कसर नहीं रहने देना चाहती है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: पहले T20I में ईशान किशन की वापसी तय, इस पोजीशन पर मचाएंगे बल्ले से धमाल
यहां पर देखें सीरीज का शेड्यूल
| तारीख | मैच | मैदान | शहर |
| 17 अप्रैल 2026 | पहला T20I | किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड | डरबन |
| 19 अप्रैल 2026 | दूसरा T20I | किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड | डरबन |
| 22 अप्रैल 2026 | तीसरा T20I | वांडरर्स स्टेडियम | जोहान्सबर्ग |
| 25 अप्रैल 2026 | चौथा T20I | वांडरर्स स्टेडियम | जोहान्सबर्ग |
| 27 अप्रैल 2026 | पांचवां T20I | विलोमूर पार्क क्रिकेट स्टेडियम | बेनोनी |
ये भी पढ़ें: IPL में हुई Google की धमाकेदार एंट्री, बीसीसीआई को मिलेंगे 2700000000 रुपये!