IND W vs ENG W: टी20 सीरीज 3-2 से हारने के बाद इंग्लैंड की टीम पहला वनडे मुकाबला भी टीम इंडिया के खिलाफ हार गई। जिसके बाद दूसरे मुकाबले में टीम को वापसी की उम्मीद थी। इंग्लिश टीम ने अब दूसरे वनडे मैच में शानदार कमबैक किया है। बारिश के बाधित इस मुकाबले में इंग्लिश टीम की डकवर्थ लुईस नियम के कारण 8 विकेट से मुकाबला जीत गई। टीम इंडिया को मिली इस हार के कारण अब वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी हुई फेल
नैट साइवर ब्रंट ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। बारिश के कारण मैच 29 ओवर का ही होना था। सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल 3 रन तो वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर सिर्फ 7 रन ही बना सके। जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकी। अनुभवी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 42 रन बनाए। वहीं दीप्ति शर्मा ने भी नाबाद 30 रन जोड़े। जिसके कारण ही भारत की महिला टीम 29 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी। इंग्लैंड के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने 3 विकेट अपने नाम किया। वहीं उन्हें अन्य गेंदबाजों का भी साथ मिला।
---विज्ञापन---
सीरीज में बराबरी पर पहुंची इंग्लिश टीम
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम के लिए सलामी बल्लेबाज एमी जोन्स ने नाबाद 46 रन बनाए। वहीं उनका साथ देते हुए टैमी ब्यूमोंट ने भी 34 रन बनाए। वहीं कप्तान नैट साइवर ब्रंट ने भी 21 रन जोड़े। जिसके कारण ही इंग्लैंड की टीम मुकाबला 8 विकेट से अपने नाम कर सकी। स्नेह राणा ने 1 विकेट अपने नाम किया। इस मुकाबले में जीत दर्ज करके अब इंग्लिश टीम सीरीज में बराबरी पर पहुंच गई है। ऐसे में सीरीज का तीसरा मुकाबला अब फाइनल की तरह होने वाला है।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: नायर-आकाशदीप पर लटकी तलवार! इन 2 खिलाड़ियों को मैनचेस्टर टीम में मिल सकता है मौका