IND-W vs BAN-W: भारत और बांग्लादेश की महिला टीम के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच मंगलवार को खेला जाएगा। मैच का आयोजन शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में किया जाएगा। इसकी शुरुआत पहर 1:30 बजे से होगी।
भारत और बांग्लादेश की टी20 सीरीज का ये दूसरा मैच है। इस सीरीज में पहला मुकाबला जीतकर भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है। पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने गेंदबाजी में दमखम दिखाया था और बाद में स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर की कप्तानी पारी के चलते मैच में जीत हासिल की थी।
BAN vs IND Head to Head: कौन किसपर भारी?
अब तक दोनों टीमें कुल 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 12 में भारत को जीत मिली है और 2 मैच बांग्लादेश ने जीते हैं।दोनों टीमों के बीच आखिरी 3 टी-20 मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत मिली है।
IND-W vs BAN-W Live Streaming: मोबाइल पर ऐसे देखें लाइव
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग बीसीबी के आधिकारिक यूट्यूब और फेसबुक पेज पर की जाएगी। भारत में इस मैच का टेलिकास्ट किसी चैनल पर नहीं होगा। इसके अलावा आप फैनकोड पर भी IND W vs BAN W मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।