IND W vs AUS W: वनडे सीरीज के पहले 2 मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर नजर आ रहा था. ऐसे में सभी की नजरें तीसरे और आखिरी मुकाबले पर थी. जहां पर एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 47.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 412 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया के लिए स्मृति मंधाना ने ऐतिहासिक शतक जड़ा. जिसके बाद भी टीम इंडिया मैच 43 रनों से हार गई. महिला वनडे विश्व कप 2025 से पहले टीम इंडिया ये सीरीज 2-1 से हार गई.
ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया था बड़ा स्कोर
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान एलिसा हीली ने 18 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली. वहीं दूसरी सलामी बल्लेबाज जॉर्जिया वोल ने भी 68 गेंदों में 81 रन जोड़े. सुपरस्टार एलिस पेरी ने भी 68 रनों की पारी खेली. नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरी स्टार बेथ मूनी ने सिर्फ 75 गेंदों में 138 रनों की पारी खेली. जिसमें 23 चौके और 1 छक्का भी शामिल था. एश्ले गार्डनर ने भी 24 गेंदों में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 39 रन बनाए. जिसके कारण ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 47.5 ओवर में सभी 10 विकेट गंवाकर 412 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट अपने नाम किया. वहीं अंरुधति रेड्डी ने भी 3 विकेट हासिल किया. हालांकि इस दौरान सभी भारतीय गेंदबाज बेहद महंगी साबित हुईं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND W vs AUS W: टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने जमकर कूटा
---विज्ञापन---
स्मृति मंधाना का शतक नहीं आया टीम के काम
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत नहीं मिली. प्रतिका रावल सिर्फ 10 रन तो वहीं हरलीन देओल 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 63 गेंदों में 125 रनों की पारी 198.41 की स्ट्राइक रेट से खेली. इस पारी में 17 चौके और 5 छक्के शामिल थे. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 52 रन तो वहीं दीप्ति शर्मा ने 72 रनों की पारी खेली. हालांकि उसके बाद भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम 369 रनों पर ही सिमट गई और मैच 43 रनों से हार गई. इस हार के साथ ही साथ भारत ने सीरीज को 1-2 से गंवा दिया. मंधाना इस मुकाबले में सबसे तेज वनडे शतक बनाने वाली भारतीय खिलाड़ी बनी. उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: IND W vs AUS W: स्मृति मंधाना ने किया बड़ा कारनामा, तूफानी शतक जड़ विराट कोहली का महारिकॉर्ड तोड़ा