TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

IND vs WI: विराट कोहली ने जीत लिया दिल, ‘वॉटर ब्वॉय’ बनकर खिलाड़ियों को पिलाया पानी, देखें वीडियो

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में भले ही विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम दिया गया हो लेकिन इसके बावजूद उन्होंने फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान कोहली वॉटर ब्वॉय बन गए और खिलाड़ियों को ड्रिंक्स […]

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में भले ही विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम दिया गया हो लेकिन इसके बावजूद उन्होंने फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान कोहली वॉटर ब्वॉय बन गए और खिलाड़ियों को ड्रिंक्स देने गए। उनके साथ युजवेंद्र चहल भी शामिल हुए, जिन्हें एक बार फिर बाहर कर दिया गया है। यह पहली बार नहीं है जब कोहली प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होने के बावजूद खेल में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।मार्च 2017 में, तत्कालीन राष्ट्रीय कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट मैच के दौरान खिलाड़ियों को पानी पिलाया था। कोहली कंधे की चोट के कारण उस मैच में नहीं खेल पाए थे। सिर्फ कोहली ही नहीं, यहां तक कि एमएस धोनी ने भी वाटरबॉय की भूमिका निभाई है जब वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। भारत के पूर्व कप्तान खेल से जुड़े रहना पसंद करते हैं।

भारत को मिली करारी हार

मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 40.5 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 181 रन बनाए। टीम की ओर से ईशान किशन (55) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी वेस्टइंडीज टीम ने 36.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 182 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली।टीम की ओर से शाई होप ने सर्वाधिक 63* रन बनाए। भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर (3) सबसे सफल गेंदबाज रहे।

आखिरी मैच होगा निर्णायक

इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। अब विजेता का चयन मंगलवार को खेले जाने वाले मुकाबले से किया जाएगा। ये भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 मुकाबलों के बाद पहली हार है। ऐसे में टीम का 4 सालों से जीत का रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो गया है।  


Topics:

---विज्ञापन---