TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

IND vs WI: गिल को नंबर 3 पर खिलाने के पक्ष में उतरे बैटिंग कोच, बोले- ‘एक पारी से उन्हें जज करना गलत’

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में ओपनर शुभमन गिल नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने खुद ही इस पोजिशन पर उतरने का फैसला किया था। लेकिन वे मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। जिसके बाद उनकी आलोचना भी हुई। इसी बीच भारत के बल्लेबाजी कोच […]

Shubman Gill
IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में ओपनर शुभमन गिल नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने खुद ही इस पोजिशन पर उतरने का फैसला किया था। लेकिन वे मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। जिसके बाद उनकी आलोचना भी हुई। इसी बीच भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने राइट हैंड बल्लेबाज का समर्थन किया है। कोच विक्रम राठौर ने चूंकि वर्तमान में तीन सलामी बल्लेबाज हैं, इसलिए एक को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करनी होगी और युवा खिलाड़ी ने अनुरोध किया था कि वह तीसरे स्थान पर जाएगा। उन्होंने कहा कि बल्लेबाज ने यह भी कहा कि उन्होंने अपना सारा क्रिकेट पंजाब और भारत ए के लिए नंबर 3 या 4 पर खेला है, जो खेल के सबसे लंबे प्रारूप में उनकी स्वाभाविक स्थिति है।

गिल का एक पारी से आंकलन करना गलत- कोच

राठौड़ ने आगे कहा कि गिल की बल्लेबाजी का आंकलन करने के लिए एक पारी का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। बल्लेबाजी कोच ने यह भी कहा कि 23 वर्षीय बल्लेबाज के पास जरूरत पड़ने पर खेलने की तकनीक और स्वभाव है और वह आक्रामक खेल भी खेल सकते हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि "हम एक पारी के आधार पर उसका आकलन नहीं कर सकते। उसके पास बहुत समय है। उसके पास जरूरत पड़ने पर समय खेलने की तकनीक और स्वभाव है और जब आगे बढ़ने की जरूरत है तो वह आक्रामक खेल भी खेल सकता है। वह खेल को आगे बढ़ा सकता है और ये हमारे लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।'

20 जुलाई से शुरू होगा दूसरा टेस्ट

बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाले टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 20 जुलाई 2023 से खेला जाने वाला है। इस श्रृंखला में भारत फिलहाल 1-0 की बढ़त के साथ आगे चल रही है।


Topics:

---विज्ञापन---