TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

IND vs WI: बल्ला है या हथौड़ा? संजू सैमसन ने आते ही मचाई तबाही, स्पिनर के खिलाफ ठोक डाला करारा छक्का, देखें वीडियो

IND vs WI: टीम इंडिया के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज संजू सैमसन ने मंगलवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा दिखाया। उन्होंने आते ही विस्फोटक बल्लेबाजी की। संजू ने दूसरी ही गेंद से बल्ला खोला और कड़क छक्का ठोक वेस्ट इंडीज के खेमे में खलबली मचा दी। ये […]

IND vs WI: टीम इंडिया के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज संजू सैमसन ने मंगलवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा दिखाया। उन्होंने आते ही विस्फोटक बल्लेबाजी की। संजू ने दूसरी ही गेंद से बल्ला खोला और कड़क छक्का ठोक वेस्ट इंडीज के खेमे में खलबली मचा दी। ये नजारा 24वें ओवर में देखने को मिला।

स्पिनर यानिक कारिया के खिलाफ कड़क छक्का 

संजू ने स्पिनर यानिक कारिया की दूसरी गेंद पर दो रन लेकर अपना खाता खोला। इसके बाद उन्होंने तीसरी गेंद पर बल्ला उठाया और इसे हथौड़ा की तरह चलाकर लॉन्ग ऑन की ओर ऐसा कड़क छक्का ठोका कि सब देखते ही रह गए। संजू इसके बाद रोके नहीं रुके। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और एक के बाद एक शानदार छक्के कूट डाले। संजू ने इस मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 41 गेंदों में 2 चौके-4 छक्के ठोक 51 रन कूटे। हालांकि वे 32वें ओवर में रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर मात खा गए। शेफर्ड की गेंद पर शिमरॉन हेटमायर ने उनका कैच लपककर पवेलियन रवाना कर दिया। पिछले मैच में फेल रहे संजू की फॉर्म वापस आते देख उनके फैन खुश हो गए। इस मैच में ईशान किशन और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 19.4 ओवर में 143 रन की पार्टनरशिप की। हालांकि शानदार बल्लेबाजी कर रहे ईशान किशन 77 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 64 गेंदों में 8 चौके-3 छक्के ठोके। उन्हें यानिक कारिया ने 20वें ओवर की चौथी गेंद पर शिकार बनाया। आगे बढ़कर खेल रहे ईशान को शाई होप ने स्टंप कर पवेलियन भेजा। बता दें कि इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।


Topics:

---विज्ञापन---